NSA Meeting: Pakistan के बाद अब China ने भी अफगानिस्तान पर होने वाली NSA बैठक से किया किनारा, ये देश होंगे शामिल
NSA Meeting on Afghanistan: रूस, ईरान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकस्तान और किर्गिज़स्तान के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.
Afghanistan News: पिछले हफ्ते पाकिस्तान के मना करने के बाद अब चीन ने भी काबुल पर 10 नवंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में आने से मना कर दिया है. हालांकि रूस, ईरान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकस्तान और किर्गिज़स्तान के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. बैठक से पहले अजीत डोभाल ने उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के एनएसए के साथ वार्ता की. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अगुआई में इन देशों की एनएसए बैठक होनी है.
चीन ने बैठक में आने से इनकार करते हुए कहा कि वह द्विपक्षीय कूटनीतिक बैठकों के जरिए संपर्क और चर्चा करता रहेगा. सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में क्षेत्रीय सुरक्षा के ढांचे पर रणनीति बनाई जाएगी ताकि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुई स्थिति खासकर आतंकवाद, कट्टरता, ड्रग्स प्रोडक्शन एंड ट्रैफिकिंग, अमेरिका और उसके साथियों द्वारा छोड़े गए हथियारों की चुनौतियों से निपटा जा सके.
दिल्ली की बैठक में रियर एडमिरल अली शामखानी (ईरान), निकोलाई पी पात्रुशेव (रूस), करीम मासिमोव (कजाकिस्तान), मराट मुकानोविच इमांकुलोव (किर्गिस्तान), नसरुलो रहमतजोन महमूदजोदा (ताजिकिस्तान), चारीमिरत काकलयेवविच अमावोव, (तुर्कमेनिस्तान) व विक्टर मखमुदोव (उज्बेकिस्तान) शामिल होंगे.
NSA Ajit Doval met with his counterparts from Uzbekistan and Tajikistan in Delhi today and exchanged views on Afghanistan: Sources pic.twitter.com/Yg5wsqW9z2
— ANI (@ANI) November 9, 2021
शीर्ष सुरक्षा अधिकारी बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत कर सकते हैं. कुछ प्रतिनिधि अमृतसर और आगरा भी घूमने जा सकते हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि "उच्च स्तरीय वार्ता अफगानिस्तान में हालिया घटनाओं से उत्पन्न क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगी".
विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत ने पारंपरिक रूप से अफगानिस्तान के लोगों के साथ करीबी और मैत्रीपूर्ण संबंधों का लुत्फ लिया है और अफगानिस्तान के सामने सुरक्षा और मानवीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक एकीकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया का आह्वान किया है. आगामी बैठक उसी दिशा में एक कदम है."
ये भी पढ़ें