Watch Video: पहले पेजर फिर वॉकी-टॉकी और अब होम सोलर सिस्टम में विस्फोट से गूंजा लेबनान, दहशत में लोग
इजरायल से चल रहे संघर्ष के बीच लेबनान संकट में घिर गया है. देशभर में तीन दिन से सीरियल ब्लास्ट हो रहे हैं. इनमें 32 लोगों की मौत हो गई है. ये ब्लास्ट पेजर, वॉकी टॉकी और होम सोलर सिस्टम में हुए.
लेबनान में पिछले तीन दिन से अलग अलग तरह के विस्फोट जारी हैं. इनके चलते पूरे देश में उथल पुथल मच गई है. पहले लेबनान में पेजर विस्फोट हुए, इसके अगले दिन अलग अलग शहरों में वॉकी-टॉकी ब्लास्ट हुए. इन हमलों में 32 लोगों की मौत हुई है, जबकि हजारों लोग जख्मी हुए हैं. अब लेबनान की राजधानी बेरूत में कई होम सोलर सिस्टम में विस्फोट की खबर आ रही है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में लगातार हो रहे विस्फोटों के चलते आसमान में धुएं की चादर छा गई, इसने लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है.
🚨#BREAKING Lebanon's state news agency reports that home solar energy systems have exploded in several areas of Beirut - AP pic.twitter.com/sLioTSxdci
— Wesley Marius (@WesleyMarius) September 18, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें घरों में लगे सोलर सिस्टम में विस्फोट की बात कही जा रही है. पेजर और वॉकी टॉकी में हुए धमाकों से हुए नुकसान के बाद अब सोलर सिस्टम में ब्लास्ट की खबरों ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है.
via
— Ebehere (@Ebehere) September 18, 2024
Khalood
Al Yahya Khalood
All residents of Lebanon should disconnect solar energy from their homes, and turn off all electronic devices with lithium batteries. What is happening is a comprehensive targeting of the people of Lebanon in malicious ways, pic.twitter.com/XzRz4XMDZr
@Ebehere नाम के यूजर ने एक विस्फोट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लेबनान के रहने वाले सभी लोग लिथियम से चलने वाले अपने घरों के इलेक्ट्रिक डिवाइस बंद कर दें. लेबनान में जो कुछ हो रहा है वह दुर्भावनापूर्ण तरीकों से लोगों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है.
#JUSTIN : Now explosions occurring in home solar energy systems in various areas of Beirut, Lebanon.#pagers #Pager #PagerExplosions #Pagerblast #PagerAttacks #pager #Beirut #Hezbollah #Lebanon #Israel #mosad #WalkieTalkie #JUSTIN #BigBreaking #SolarEnergy pic.twitter.com/8pfviW1obT
— upuknews (@upuknews1) September 18, 2024
लेबनान में सोलर सिस्टम विस्फोट की खबरें ऐसे वक्त पर आई हैं, जब पिछले दो दिन में पेजर, वॉकी टॉकी में हुए विस्फोट ने देश को अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया है. ये धमाके हिजबुल्ला की पकड़ वाले इलाकों में हुए हैं. इनमें अब तक 32 लोगों की मौत हुई है. जबकि हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Pagers, Walkie-talkies, Solar systems, transformers, radio... Everything is exploding in Beirut, Lebanon. Mossad - This is just the beginning of the party. pic.twitter.com/Bntj8tE19V
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 18, 2024
हिजबुल्ला ने इजरायल पर लगाए आरोप
हिजबुल्ला ने इजरायल पर विस्फोटों को अंजाम देने का आरोप लगाया है और इसे सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन बताया है. हिजबुल्ला ने पेजर और वॉकी-टॉकी दोनों विस्फोटों के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है और दावा किया है कि इजरायल ने महीनों पहले संचार उपकरणों में विस्फोटक लगाए थे. हालांकि इजरायल ने अभी तक इन हालिया दावों पर आधिकारिक तौर पर टिप्पणी नहीं की है.