Javed Akhtar: भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब जावेद अख्तर का पाकिस्तान में 'शायरजिकल स्ट्राइक', शहबाज़ के मुल्क़ को दिखाया आईना, की बोलती बंद
Javed Akhtar Viral Video: जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में ही पाकिस्तान को आईना दिखाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Javed Akhtar Slams Pakistan: दुनियाभर में आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया में अपने नापाक इरादों के लिए वक्त वक्त पर एक्पोसज होता रहा है. एक बार फिर उसको आतंकवाद को पनाह देने के लिए लताड़ा गया है. इस बार ये काम किया है कि मशहूर गीतकार लेखक और कवि जावेद अख्तर ने. जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देने के लिए खूब सुनाया है. सबसे खास बात ये है कि ऐसा उन्होंने पाकिस्तान की धरती पर किया है. उनके बयान की तुलना इसलिए सोशल मीडिया पर यूजर्स सर्जिकल स्ट्राइक से कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में घुसकर जावेद अख्तर ने अपने शब्दों से शायरीजिकल स्ट्राइक कर दिया है.
क्या कहा उन्होंने जिसकी चर्चा हो रही है
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को 26/11 हमले की याद दिलाते हुए कहा कि आतंकवादी आपके देश में खुले आम घूम रहे हैं. उनके इस बयान में भारत में खूब तालियां बटोरी हैं. जावेद अख्तर का पिछले हफ्ते लाहौर में 7वें फैज महोत्सव में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया था. इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.
शायरजिकल स्ट्राईक
— Ranjeet Singh (@ErRanjeetSingh) February 21, 2023
ग़ज़ब की धुलाई की…
🙏🙏🙏#jawedakhtar
pic.twitter.com/Ydz98HcG12
रिपोर्ट के अनुसार, जावेद अख्तर ने दर्शकों को जवाब देते हुए कहा हमें एक-दूसरे को दोष नहीं देना चाहिए. इससे कुछ हल नहीं होगा.माहौल तनावपूर्ण है, जिसे बुझा देना चाहिए. हम मुंबई के लोग हैं, हमने अपने शहर पर हमला देखा है. वे (हमलावर) नॉर्वे या मिस्र से नहीं आए . वे आज भी आपके देश में आजाद घूम रहे हैं. इसलिए अगर हिंदुस्तानियों के दिल में गुस्सा है, तो आप शिकायत नहीं कर सकते.
लोगों ने जावेद अख्तर के बयान पर कहा कि ये एक तरह का पाकिस्तान पर शायरीजिकल स्ट्राइक है.
जावेद अख्तर ने क्यों की थी ये टिप्पणी
जावेद ने इतनी तल्ख टिप्पणी क्यों की, इसका खुलासा भी उन्होंने किया है. एनडीटीवी से बातचीत में जावेद अख्तर ने बताया, "उस कार्यक्रम में एक महिला ने उनसे सवाल किया कि जिस प्रकार का प्यार और सम्मान पाकिस्तानी भारतीयों के लिए रखते हैं वैसा रिस्पॉन्स वहां नहीं मिलता. इस पर गेंद मेरे पाले में थी." जावेद अख्तर ने बताया, "पाकिस्तान के लोग भी चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे हों और सभी लोग उस मानसिकता के नहीं हैं." साथ ही उन्होंने बताया, "उन्हें वहां भी खूब प्यार और सम्मान मिला."