अल जवाहिरी की मौत के बाद US ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया अलर्ट, कहा- विदेश यात्रा के दौरान रहें सतर्क
US Issues 'worldwide Caution' Alert: अलकायदा सरगना के मारे जाने के बाद पूरे अफगानिस्तान में खलबली मच गई है. इस बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को लेकर अलर्ट जारी किया है.
US Issues 'worldwide Caution' Alert: अमेरिका ने आतंकवाद विरोधी अभियान (Anti Terrorist Mission) के तहत अलकायदा (Al-qaeda) के सरगना और खुंखार आतंकवादी अयमान अल जवाहिरी (Al-Zawahiri) का खात्मा कर दिया है. अलकायदा सरगना के मारे जाने के बाद पूरे अफगानिस्तान में खलबली मच गई है. इस बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को लेकर अलर्ट जारी किया है. अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि विदेश जाते वक्त वह सतर्क रहें.
अमेरिका ने अलर्ट जारी करके हुए कहा संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में एक अभियान के तहत ओसामा बिन लादेन के डिप्टी और उत्तराधिकारी अल जवाहिरी को मार डाला. अल-जवाहिरी की मृत्यु के बाद, अलक़ायदा के समर्थक या उससे संबद्धित आतंकवादी संगठन यू.एस. सुविधाओं, कर्मियों, या नागरिकों पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं. आतंकवादी हमले हमेशा ही बिना चेतावनी के होते हैं. इसलिए अमेरिकी नागरिकों को विदेश यात्रा करने से पहले सतर्क रहने की जरूरत है.
The US cautions its citizens to maintain a high level of vigilance and practice good situational awareness when traveling abroad in the backdrop of a counterterrorism strike in Afghanistan that killed Al Qaeda leader Ayman al-Zawahiri pic.twitter.com/VABvn3LKS7
— ANI (@ANI) August 3, 2022
बता दें कि कल ही यानी 2 अगस्त को अलकायदा ने अपने लीडर का बदला लेने के लिए आईएसआई (ISI) से जुड़े पाकिस्तानी कमांडर सरफराज को उनके हेलीकॉप्टर समेत मार दिया. अलकायदा ने ये कार्रवाई तब की है जब ये बात सामने आई कि अल जवाहिरी को मरवाने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है. कथित तौर पर अलकायदा सरगना अल जवाहिरी की मौत का सौदा कंगाल पाकिस्तान ने अपनी माली हालत सुधारने के लिए किया था. अल जवाहिरी की मौत के बाद इसका पता अलकायदा को लग गया और 24 घंटो के भीतर उसने पाकिस्तान के सबसे सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल को मार गिराया और जवाहिरी की मौत का बदला ले लिया.