QUAD बैठक के बाद अब जापानी प्रधानमंत्री कार्यालय में रुकेंगे पीएम मोदी, क्वाड फेलोशिप होगा लांच
QUAD Summit: क्वाड बैठक खत्म होने के बाद अब पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय परिसर में ही रहेंगे.
QUAD Summit: क्वाड बैठक खत्म होने के बाद अब पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय परिसर में ही रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी परिसर में बने जापानी प्रधानमंत्री के आवास जाएंगे जहां क्वाड फेलोशिप को लांच किया जाऐगा.
पीएम मोदी इसके बाद जापानी प्रधानमंत्री द्वारा रखे गए दोपहर के भोज में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि दोपहर 2.30 बजे होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय मुलाक़ात भी जापानी प्रधानमंत्री के कार्यालय परिसर में होगी. इस तरह प्रधानमंत्री जापानी समय के अनुसार दोपहर तीन बजे के बाद ही परिसर से अपने होटेल के लिए रवाना होंगे.
क्वाड बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बता दें, क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में चार देशों के राष्ट्र प्रमुखों के बीच यूक्रेन-रूस जंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम को एंथनी को बधाई देते हुए कहा कि शपथ लेने के 24 घंटे के बाद बैठक में शामिल होना यह मित्रता की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है. पीएम मोदी ने कहा कि काफी कम समय में क्वाड समूह ने विश्व पटल पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है.
उन्होंने कहा कि क्वाड का स्वरूप काफी व्यापक और प्रभावी हो गया है. सदस्य देशों के बीच आपसी विश्वास और प्रतिबद्धता के चलते क्वाड लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है, जिससे हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बढ़ी है, जो हम सभी का साझा उद्देश्य है. पीएम मोदी ने क्वाड बैठक में वैक्सीन और आर्थिक सहयोग में आपसी समन्वय बढ़ाने पर भी चर्चा की.
यह भी पढ़ें.