कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि वो यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को वहां ट्रांसफर करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वो ईरान के साथ परमाणु समझौते की भी समीक्षा करने के लिए तैयार हैं.
मॉरिसन ने यहां मीडिया को बताया, "हम दो-देशीय समाधान (स्वतंत्र इस्राइल और स्वतंत्र फिलिस्तीन) के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन सच कहूं तो इस दिशा में कुछ नहीं हो रहा है. इसमें ज्यादा कुछ प्रगति नहीं हुई है. यह नहीं हो सकता कि आप एक ही जैसी चीज लगातार करते रहें और नतीजों के अलग तरह के होने की उम्मीद करें."
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक मॉरिसन ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस्राइल और फिलिस्तीन मसले का दो देशीय समाधान और यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देना, दोनों ही हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है.
उन्होंने कहा कि इन चर्चाओं की शुरुआत ने उनकी सरकार को दुनिया भर के साझेदारों के साथ काम करने के प्रयास में एक प्रैक्टिकल, नई और सही समझ देने का अवसर दिया है, जो दो-देशीय समाधान के मामले में मदद करेगा.
आपको बता दें कि अमेरिका, ग्वाटेमाला और पराग्वे, यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता दे चुके हैं. अब ऑस्ट्रेलिया इनके नक्शेकदम पर चल पड़ा है.