Taiwan China Tension: ताइवान के उपराष्ट्रपति विलियम लाई की अमेरिकी यात्रा से चीन एक बार फिर बौखलाया हुआ है, यह बौखलाहट साफ साफ देखने को भी मिल रही है. शनिवार को ताइवान के आसपास चीनी सैन्य अभ्यास देखने को मिले. इससे पहले चीन अमेरिका को युद्ध की धमकी दे चुका है. 


गौरतलब है कि विलियम लाई ने हाल ही में अमेरिका का दौरा किया. लाई ताइवान के उपराष्ट्रपति हैं और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में ताइवान के राष्ट्रपति बनने की रेस में प्रमुख उम्मीदवार हैं. अपने अमेरिकी दौरे के दौरान लाई ने आधिकारिक तौर पर भाषण दिए थे. चीन ने लाई की अमेरिका यात्रा को विरोध करते हुए पहले भी चेतावनी दी और कहा कि चीन राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ और सशक्त कदम उठाएगा.  


चीन ने किया सैन्य अभ्यास शुरू 


राज्य मीडिया आउटलेट शिन्हुआ ने सैन्य प्रवक्ता शी यी के हवाले से कहा कि शनिवार को, चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्वी थिएटर कमांड ने ताइवान द्वीप के आसपास नौसेना और वायु सेना के संयुक्त हवाई और समुद्री गश्त और सैन्य अभ्यास शुरू किए. रिपोर्ट के अनुसार, यह अभ्यास पीएलए की 'हवाई और समुद्री स्थानों पर नियंत्रण हासिल करने' और 'वास्तविक युद्ध स्थितियों में' लड़ने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए था.


अमेरिका को भी दी चेतावनी 


इससे पहले अमेरिका को चेतावनी देते हुए चीनी रक्षा मंत्री ने कहा कि ताइवान चीन का आंतरिक मामला है और इसमें कोई भी बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं है.वहीं, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को द्वीप के पास चीनी सैन्य अभ्यास की कड़ी निंदा की और कहा है कि वह जवाब देने के लिए उचित बल भेजेगा और उसके पास राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की क्षमता, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास है. 


बता दें कि विलियम लाई ने हाल ही में पराग्वे का दौरा किया और पराग्वे जाते हुए वह अमेरिका में रुके.  जिसपर चीन भड़क गया, चीन ने विलियम लाई को लेकर कहा है कि वह बार-बार परेशानी खड़ी करते है.  


ये भी पढ़ें: Imran Khan: इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी पर सेक्स रैकेट चलाने का इस महिला ने लगाया आरोप