America Firing: अमेरिका का बर्मिंघम शहर गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर दहल गया है. यह घटना बर्मिंघम शहर के एक नाइट क्लब में हुई है. बर्मिंघम पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य 9 लोग घायल हैं. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनको रात 11 बजकर 8 मिनट पर 27वीं स्ट्रीट नॉर्थ के 3400 ब्लॉक में स्थित एक नाइट क्लब फायरिंग की सूचना मिली थी. 


सूचना पर नाइट क्लब में पहुंची पुलिस ने देखा कि कई लोग घायल पड़े हैं, वहीं कुछ देर बाद बर्मिंघम फायर एंड रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान टीम ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जो सड़क के किनारे फुटपाथ पर पड़ा था. टीम ने दो महिलाओं को भी मृत घोषित किया जो क्लब के अंदर मृत पड़ी थी. कई घायलों को बर्मिंघम फायर एंड रेस्क्यू टीम यूएबी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. कम से कम 9 लोगों का अभी अस्पताल में उपचार जारी है. 


सड़क पर खड़े हो कर चलाई गई गोली
पुलिस अधिकारी अब इस बात की पड़ताल में जुटे हैं, कि आखिर गोली चलने की वजह क्या है?  पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड के मुताबिक, कम से कम एक संदिग्ध ने सड़क पर खड़े होकर नाइट क्लब में गोली चलाई है. फिलहाल, अभी तक पुलिस की गिरफ्त में कोई नहीं आया है. संघीय जांच एजेंसियां बर्मिंघम पुलिस की जांच में मदद कर रही हैं.  


बर्मिंघम पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना के बाद बर्मिंघम की पुलिस ने रविवार सुबह को बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि बर्मिंघम की पुलिस इस दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है. पुलिस ने कहा, 'दुख की इस घड़ी में पुलिस विभाग पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है. पुलिस सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने में पूरी मदद करेगी. हम जिम्मेदार लोगों को पकड़ने और उनको न्याय के कटघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं.'


यह भी पढ़ेंः विदेशी टीवी सीरियल देखने पर 30 बच्‍चों को मौत की सजा, किम जोंग को लेकर बड़ा खुलासा