दो दिन पहले ही 126 की हुई थी मौत, फिर भूकंप के हिली चीन की धरती, जानिए ताजा हालात
China Earthquke: चीन के जिजांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 की रही है.
China Earthquke: चीन के जिजांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 की रही है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा गया कि भूकंप की गहराई धरती के नीचे 50 किमी अंदर थी.
आज से दो दिन पहले 7 जनवरी को जिजांग में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी, जिसमें 126 लोगों की मौत हो गई थी. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ज़िज़ांग क्षेत्र एक संवेदनशील क्षेत्र है, जहां भूकंप के आशंका बनी रहती है.
EQ of M: 4.3, On: 09/01/2025 06:04:21 IST, Lat: 32.86 N, Long: 88.48 E, Depth: 50 Km, Location: Xizang.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 9, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/feZTfzHouV
तिब्बत में 6.8 तीव्रता का भूकंप
बीते मंगलवार (7 जनवरी) को तिब्बत के शिगात्से में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई और 188 अन्य घायल हो गए. पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके कारण इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए.
तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से एक
शिगाजे को शिगास्ते के नाम से भी जाना जाता है जो भारत की सीमा के करीब है. शिगात्से को तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है. यह पंचेन लामा की पारंपरिक सीट है, जो तिब्बती बौद्ध धर्म के एक प्रमुख व्यक्ति हैं. तिब्बत में पंचेन लामा, आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखते हैं. भूकंप का केंद्र डिंगरी काउंटी के त्सोगो कस्बे में था, जहां 20 किलोमीटर की परिधि में लगभग 6,900 लोगों की आबादी रहती है. इस क्षेत्र में 27 गांव हैं.
ये भी पढ़ें: तिब्बत में भूकंप से तबाही, 126 मौत का जिम्मेदार कौन? 9 घंटे में 100 से अधिक झटके से शहर मलबे में तब्दील