भारत के पड़ोसी मुल्क की PM का चुनावी वादा: सऊदी अरब की मदद से बनेंगी 560 मस्जिदें और 1 मॉडल इस्लामिक यूनिवर्सिटी
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घोषणा की है कि वो सऊदी अरब की सहायता से देश में 560 मस्जिदें और एक मॉडल यूनिवर्सिटी बनवाएंगी. ये घोषणा उन्होंने देश में अगले महीन होने वाले संसदीय चुनाव से पहले इस्लामिक कट्टरपंथियों के समर्थन जीतने के लिए की है.
ढाका: ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही मंदिर-मस्जिद के नाम पर राजनीति हो रही है बल्कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश भी इस मामले में पीछे नहीं है. वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घोषणा की है कि वो सऊदी अरब की सहायता से देश में 560 मस्जिदें और एक मॉडल यूनिवर्सिटी बनवाएंगी. ये घोषणा उन्होंने देश में अगले महीन होने वाले संसदीय चुनाव से पहले इस्लामिक कट्टरपंथियों का समर्थन जीतने के लिए की है.
ढाका में मौलवियों से जुड़ी एक रैली में बोलते हुए उन्होंने अपील की कि सोशल मीडिया पर फैले इस्लाम विरोधी प्रचार से वो उत्तेजित न हों. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ उनकी सरकार ने सख्ता कानून बनाए हैं. हसीना ने कहा, "मुझे पता है कि सोशल मीडिया पर खूब गलत प्रचार होता है, आप इस पर ध्यान मत दें."
आपको बता दें कि शेख हसीना की आवामी लीग को बांग्लादेश की धर्मनिरपेक्ष पार्टी माना जाता है, वहीं उनकी विपक्षी खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी को कट्टपंथियों का करीबी माना जाता है. मस्जिद के शिगुफे की पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि हसीना उन वोटरों को जीतना चाहती हैं जो हमेशा से खालिदा और उनकी सहयोगी पार्टी जमात-ए-इस्लामी को वोट देते आए हैं.
ये भी देखें
नमस्ते भारत: राम मंदिर के लिए महंत परमहंस ने दी आत्मदाह की धमकी