सरकार द्वारा कृत्रिम मेधा जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर जोर दिये जाने की बीच शिन्हुआ ने यह पहल की है. शिन्हुआ ने बताया कि चीनी भाषा एवं अंग्रेजी के लिए ‘एआई सिंथेटिक एंकरों’ का विकास बीजिंग की सोगोउ इंक के साथ मिलकर किया गया है.
समाचार एजेंसी ने कहा है कि ये एंकर इंसानों से कई मामलों में बेहतर हैं. ये लगातार 24 घंटे तक काम करने में सक्षम हैं. इसके अलावा वे ताजा खबरों को भी तत्काल प्रसारित कर सकते हैं. दावा ये भी है कि ये एंकर मानवीय भावों के साथ खबरें पढ़ेंगे लिहाजा लोग इसे पसंद करेंगे.