AI Operated Drone: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के प्रयोग को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, इसी बीच कुछ लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि कई ऐसी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं, जो एआई के लिए चिंताजनक है. अब हाल ही में अमेरिकी सेना के सामने एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक एआई ड्रोन ने अपने ऑपरेटर पर ही हमला कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AI ड्रोन ने अपने ऑपरेटर आर्मी ऑफिसर पर ही हमला कर दिया, क्योंकि ऑपरेटर AI ड्रोन को उसके मिशन से रोक रहा था. इतना ही नहीं, AI ड्रोन ने जमकर तोड़फोड़ भी मचाया. इस बात का दावा हाल ही में यूएसएएफ के एआई टेस्ट और ऑपरेशन के प्रमुख ने किया है. जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया .
अचानक ड्रोन हुआ बेकाबू
अमेरिकी ऑफिसर के अनुसार, पिछले महीने वायुसेना ने एक टेस्ट किया. इस टेस्ट के दौरान AI से कंट्रोल होने वाले ड्रोन को खत्म करने के लिए एक टारगेट दिया गया था. जिसके बाद ड्रोन बेकाबू हो गया. वह अपने टारगेट के बीच आने वाली हर चीज को नुकसान पहुंचाने लगा. यहां तक की, ड्रोन ने खुद को कंट्रोल करने वाले की भी बात नहीं मानी .
पतन का कारण भी हो AI ड्रोन: अमेरिकी अधिकारी
एआई टेस्ट एंड ऑपरेशंस के चीफ कर्नल टकर ‘सिन्को’ हेमिल्टन ने कहा कि एआई एक ऐसा डिवाइस है जिसका हमें अपने राष्ट्रों को बदलने के लिए उपयोग करना चाहिए, यदि अनुचित तरीके से इसका उपयोग किया गया, तो यह हमारा पतन का कारण होगा. उन्होंने टेस्टिंग की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हैरानी हुई, जब AI से कंट्रोल होने वाले ड्रोन ने अपनी मर्जी चलानी शुरू कर दी. वह हमारी सुनने को ही नहीं तैयार था. उन्होंने आगे कहा कि AI ड्रोन ने टेस्टिंग के दौरान जमकर आतंक मचाया. उसने कम्युनिकेशन टावर को नुकसान पहुंचाना शुरु कर दिया.