पाकिस्तान में मुफ्ती कैसर फारूख की दिनदहाड़े हत्या, कौन खत्म कर रहा है विदेशी धरती पर भारत के दुश्मन?
Aide Of 26/11 Mastermind Hafiz Saeed Shot Dead: 26/11 के मुंबई टेरर अटैक में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद के सबसे करीबी माने जाने वाले मुफ्ती कैसर फारूक को कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी.
![पाकिस्तान में मुफ्ती कैसर फारूख की दिनदहाड़े हत्या, कौन खत्म कर रहा है विदेशी धरती पर भारत के दुश्मन? Aide of 26 11 mastermind Hafiz Saeed Mufti Qaiser Farooq Shot Dead in broad daylight in Pakistan पाकिस्तान में मुफ्ती कैसर फारूख की दिनदहाड़े हत्या, कौन खत्म कर रहा है विदेशी धरती पर भारत के दुश्मन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/04584e1c669c634594d48de6b0326ea51696155123040653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mufti Qaiser Farooq Shot Dead: 26/11 मुंबई टेरर अटैक के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद के सबसे करीबी माने जाने वाले मुफ्ती कैसर फारूक को कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. कैसर फारूक लश्कर के संस्थापक सदस्यों में से एक था और हाफिज सईद का बेहद करीबी सहयोगी था.
पाकिस्तान के डॉन अखबार ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 30 वर्षीय कैसर फारूक को शनिवार को समानाबाद इलाके में एक धार्मिक संस्थान के पास गोली मार दी गई. इस शूटआउट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी कैसर फारूक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज है.
हालांकि, एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोली चलाई जाती है, अन्य लोग छिपने के लिए भागते हैं, जबकि जिस व्यक्ति को गोली लगती है, वह नीचे गिर जाता है. जिस शख्स को गोली लगी, उसे लेकर दावा है कि वह कैसर फारूक नाम का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है.
The "unknown men" in action pic.twitter.com/924EdYVPRw
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 30, 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)