Halifax Airport: एयर कनाडा की फ्लाइट AC2259 शनिवार रात क्रैश होने से बाल-बाल बच गई. विमान का लैंडिंग गियर टूटने की वजह से फ्लाइट रनवे पर स्किड करते हुए आग की चपेट में आ गई. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर हुआ, जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. घटनास्थल से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें विमान के पंख रनवे से रगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हालांकि विमान में आग लगने से स्थिति काफी गंभीर हो गई. इस दौरान घटनास्थल पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
उधर, दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक बोइंग 737 फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और बाड़ से टकरा गया. इसके बाद प्लेन में ब्लास्ट हो गया. हादसे में केवल दो लोग ही बच पाए थे और 179 लोगों की मौत हो गईं.
घटना में यात्रियों को कोई हताहत नहीं
एयर कनाडा की ये फ्लाइट सेंट जॉन से हैलिफैक्स के बीच यात्रा कर रही थी. विमान PAL एयरलाइंस का था. बताया जा रहा है कि इसकी लैंडिंग गियर टूटने की वजह से ये दुर्घटना हुई. अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल जांच जारी है और विमान के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
विमानन सुरक्षा पर उठे सवाल
इन घटनाओं के बाद विमानन सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इन हादसों की वजह को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों को अपने विमान के रखरखाव और सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें.