Plan Catches Fire in Canada Airport: कनाडा के टोरंटो पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक हादसा हुआ. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद पेरिस जा रहे एयर कनाडा के प्लेन में आग लग गई. एयर कनाडा का ये प्लेन 389 यात्रियों और 13 चालक कर्मियों के साथ पेरिस जा रहा था.
ये घटना 5 जून की है जब टोरंटो से बोइंग 777 जेट ने उड़ान भरी. आग लगने के बाद ग्राउंड स्टाफ द्वारा इसका वीडियो भी बनाया गया, जिसमें विमान के एक इंजन के आग निकलते हुए दिखाई दे रही है. आग उस समय विमान में लगीं जब वह और ऊंचाई पर चढ़ने लगा था. इस सब के बीच अच्छी बात ये रही कि विमान को सुरक्षित रूप में हवाई अड्डे पर उतारा गया. वहीं इस हादसे में किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
इंजन वाली जगह से निकल रही थी आग की लपटें
इस घटना पर एयर कनाडा ने कहा कि घटना का वीडियो दिखाता है कि आग इंजन के निचले हिस्से यानी की इंधन वाली जगह पर लगी है. टेक्निकल कारणों की वजह से इंडन वाली जगह पर हवा नहीं पहुंच पा रही थी. यही कारण है कि वीडियो में इंजन के पास आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. उन्होंने बताया कि ये आग इंजन में लगी ही नहीं थी.
दूसरी फ्लाइट से भेजे गए यात्री
उन्होंने ये भी बताया कि इस घटना के बाद खराबी के बारे में तुरंत फ्लाइट क्रू को सूचित किया गया, उन्होंने स्थिति को संभाला और प्लेन को वापस हवाई अड्डे पर सफलता से लैंडिंग कराई गई. इसके बाद प्लेन का निरीक्षण किया गया. वहीं यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया. वहीं जिस प्लेन में खराबी आई थी उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया.