(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिकी राष्ट्रपति का Air Force One विमान आसमान में उड़ता 'शाही महल'
24 फरवरी 2020 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं. जिस विमान से वे भारत आ रहे हैं उसकी चर्चा होने लगी है. यह विमान बेहद खास है और Air Force One को अमेरिका की शक्ति का प्रतीक माना जाता है.
Air Force One: अमेरिका को दुनिया की महाशक्ति ऐसे ही नहीं कहा जाता है. अमेरिका अपनी धाक जमाए रखने के लिए हर वो जतन करता है जो उसके लिए जरूरी होता है. अमेरिका दुनिया का एक ऐसा देश है जो अपने हितों के लिए कभी कोई समझौता नहीं करता है. इसके लिए वह सीमाओं के बंधन को भी जरूरत पड़ने पर तोड़ने से नहीं हिचकिचाता है. दुनिया को अपना रूतबा बताने के लिए अमेरिका जिन प्रतीकों का इस्तेमाल करता है उनमें से एक है एयर फोर्स वन. दुनिया की सबसे उत्तम तकनीक से लैस इस विमान को खास तौर पर राष्ट्रपति के लिए बनाया गया है.
मामूली विमान नहीं है एयरफोर्स वन
अमेरिका के राष्ट्रपति को लेकर जो विमान उड़ता है वह कोई मामूली विमान नहीं है. इस विमान की क्षमताओं का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है. ये विमान कहीं पर भी जा सकता है. इसकी तकनीक और डिजायन इसे अन्य विमानों से एकदम अलग बनाते हैं. यह विमान इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स से बचाव करने में भी पूरी तरह से सक्षम है. बेहद उन्नत और पूरी तरह से सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम से यह विमान पूरी तरह से सुसज्जित है.
एयरफोर्स वन से भारत आ रहे है राष्ट्रपति ट्रंप
24 फरवरी 2020 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलिना ट्रंप के साथ आ रहे हैं. वे जिस विमान से भारत आ रहे हैं उस विमान को एयरफोर्स वन कहा जाता है. इस विमान में हर वो सुविधाएं मौजूद हैं जो एक राष्ट्रपति के लिए जरूरी होती हैं.
जंबो जेट के नाम से भी जाना जाता है
एयरफोर्स वन बोइंग 747-200बी श्रेणी का विमान है. अमेरिकी बोइंग-747 विमान एक विशाल व्यावसायिक विमान है, जिसे जंबो जेट के नाम से जाना जाता है. अमेरिकी राष्ट्रपति जिस विमान से भारत आ रहे हैं वह विमान बोइंग 747-200 बी सीरीज का विमान है. इस विमान को ही एयर फोर्स वन का नाम दिया गया है.
965 किमी प्रति घंटे की है स्पीड
स्पीड के मामले में भी यह विमान नंबर वन माना जाता है. 965 किमी प्रति घंटे की स्पीड से यह विमान उड़ने की क्षमता रखता है.
विमान में अस्पताल
आपात स्थिति के लिए विमान के एक हिस्से में मेडिकल वार्ड हैं. जिसमें सर्जरी के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप से मैच करता हुआ ब्लड भी यहां हमेशा सुरक्षित रहता है. अन्य प्रकार की मेडिकल व्यवस्थाए भी विमान उपलब्ध कराईं जाती है.
ट्रंप की कार ताजमहल कैंपस में जाने को लेकर विवाद, SC का आदेश- अंदर नहीं जा सकता कोई वाहन