बीजिंग: वंदे भारत मिशन (VBM) के तहत नई दिल्ली से चीनी शहर वुहान गई एयर इंडिया की फ्लाइट में 19 भारतीय यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना काल के दौरान 30 अक्टूबर को भारत से चीन के लिए छठी और वुहान के लिए पहली फ्लाइट में नई दिल्ली से 277 भारतीय गए और वापसी में 157 भारत लौटे. अधिकारियों ने बताया, जिन 19 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनके अलावा 39 यात्रियों की जांच में एंटीबॉडी का पता भी चला है.
नियम के अनुसार, सभी भारतीय यात्रियों को विमान यात्रा करने की इजाजत देने से पहले दो बार कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया था. उनकी सबकी रिपोर्ट निगेटेव आई थी. वुहान एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अधिकारियों ने बताया, संक्रमित पाए गए लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
चीन के लिए 4 और फ्लाइट्स की घोषणा
वहीं भारत ने 13 नवंबर से चीन के लिए चार और फ्लाइट्स भेजने का ऐलान किया है. भारतीय दूतावास ने ऐलान किया है कि विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के भारत के इस बड़े मिशन के तहत एयर इंडिया दिल्ली से चार फ्लाइट्स चलाने करने की योजना बना रही है जो 13, 20, 27 नवंबर और 4 दिसंबर को रवाना होंगी.
कोरोना महामारी के मद्देनजर 7 मई से वंदे भारत मिशन की शुरुआत किए जाने के बाद से अबतक 20 लाख से ज्यादा भारतीय दूसरे देशों से वापस आ चुके हैं. 29 अक्टूबर तक वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया, प्राइवेट और विदेशी विमान कंपनियों, चार्टर्ड विमानों, नौसेना के पोतों आदि के जरिए 20.55 लाख भारतीय वापस आए.
ये भी पढ़ें-
US Election: जानिए भारतीय समय के मुताबिक कल कब से पोलिंग शुरू होगी, कब तक नतीजे आएंगे
US Presidential Election: सबसे ज्यादा वोट से नहीं, इलेक्टोरल कॉलेज से चुना जाता है अमेरिकी राष्ट्रपति, जानें प्रोसेस