Air India Curtail Operations: अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर आज से 5जी की शुरुआत, एयर इंडिया ने रद्द की कई फ्लाइट्स
Air India News: एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका में 5जी के चलते भारत से वहां की सेवाओं में 19 जनवरी 2022 में बदलाव किया जाएगा.
Air India Airline: एयर इंडिया की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि अमेरिका और भारत के बीच विमान सेवा में 19 जनवरी यानि की आज 5जी इंटरनेट के चलते खास बदलाव किया जाएगा. अमेरिकी उड्डयन नियामक फैडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के मुताबिक, 5जी के चलते विमान के रेडियो अल्टीमीटर इंजन और ब्रेक सिस्टम में बाधा पैदा हो सकती है जिससे रनवे पर विमान के लैंड होने में परेशानी का सामना किया जा सकता है. वहीं, दुबई के एमीरात एयरलाइन ने भी बीते दिन अमेरिका के अलग-अलग जगह जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है.
दरअसल, एयर इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, अमेरिका में 5जी के चलते भारत से वहां की सेवाओं में 19 जनवरी 2022 में बदलाव किया जाएगा. कंपनी ने आगे कहा कि इसके अलावा विमान के प्रकार में भी बदलाव किया जाएगा जिसके बारे में जल्द अपडेट साझा होगा. बता दें, अमेरिका एयरपोर्ट्स पर आज से 5जी तकनीक शुरू होने जा रही है जिससे फ्लाइट्स के प्रभावित होने की पूरी आशंका है. यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका की सरकार का ये प्लान विमान सेवा को गंभीर तौर पर प्रभावित कर सकता है.
#FlyAI: Passengers scheduled to fly to Washington DC from Delhi by AI103 of 19th January’ 22 may kindly note the flight will operate as per schedule.
— Air India (@airindiain) January 18, 2022
Please stand by for updates regarding departures to other USA destinations.https://t.co/3RGQLhpVKS
एयरलाइंस ने लिखा था बाइडेन प्रशासन को पत्र
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की एयरलाइंस ने बाइडन प्रशासन से इसे कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया था. उन्होंने पत्र लिख चेतावनी भी दी कि इसका असर गंभीर हो सकता है. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं कि बाइडन प्रशासन ने एयरलाइंस की इस चेतावनी को कितनी गंभीर रूप से लिया है. माना जा रहा है कि 5जी तकनीक से एयरलाइंस की फ्रीक्वेंसी में बाधा पैदा हो सकती है.
यह भी पढ़ें.