Air India Flight Intercepted by RAF Fighter: बीते तीन-चार दिनों में लगभग 20 विमानों को मिड-एयर बम से उड़ाने की धमकी का सामना करना पड़ा है. सुरक्षा के मद्देनजर इन विमानों को अपनी रूट बदलना पड़ा और अलग-अलग जगहों पर लैंड करना पड़ा. गुरुवार, 17 अक्टूबर को भी यह सिलसिला जारी रहा. मुंबई से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट को बम रखे होने की धमकी मिली. बम की धमकी मिलने के बाद ब्रिटेन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़ाकू विमान को आसमान में भेज दिया. 


जानकारी के मुताबिक, पैसेंजर प्लेन पर खतरे का सिग्नल देखते ही रॉयल एयर फोर्स (RAF) ने इस विमान को इंटरसेप्ट करने के लिए अपने 'टाइफून' लड़ाकू विमान को भेजा. एयरलाइन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बम की धमकी के बावजूद विमान को लंदन में सुरक्षित उतार लिया गया.


आरएएफ क्विक रिएक्शन अलर्ट टाइफून को मदद के लिए भेजा गया


समाचार एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एयर फोर्स के प्रवक्ता ने बताया, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि आरएएफ कॉनिंग्सबी से ‘आरएएफ क्विक रिएक्शन अलर्ट टाइफून’ लड़ाकू विमान को आज दोपहर एक विमान की जांच के लिए भेजा गया था." प्रवक्ता ने आगे बताया कि बिना किसी अप्रिय घटना के विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और फिर नागरिक हवाई यातायात नियंत्रण के दिशा-निर्देशों के अनुसार उसे अपने मूल गंतव्य की ओर जाने दिया गया."


एयर इंडिया के इस विमान ने लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की. इस घटना के बाद, ब्रिटेन के नागरिक प्रशासन ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है.


सोनिक बूम से घबराए लोग


इस घटना के दौरान इंग्लैंड के ईस्ट एंग्लिया क्षेत्र में एक जोरदार आवाज सुनी गई, जिसे सुनकर लोग घबरा गए. नॉरफॉक पुलिस ने इस बारे में स्पष्ट करते हुए कहा, "काउंटी के निवासियों द्वारा सुनी गई तेज आवाज RAF लड़ाकू विमान के कारण हुई 'सोनिक बूम' थी, जो किसी विस्फोट का संकेत नहीं है." अब इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई नागरिक प्राधिकरण द्वारा की जा रही है. एयर इंडिया और ब्रिटेन के प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है.


ये भी पढ़ें:


Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर केस में डॉक्टरों का क्या होगा अगला कदम? आज होगी जॉइंट आरडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस