काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट का टायर फटा, 173 यात्री थे सवार
Air India Flight: काठमांडू से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का टायर फट गया, जिसकी वजह से फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया. अब ये फ्लाइट शनिवार को रिशेड्यूल की गई है.
![काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट का टायर फटा, 173 यात्री थे सवार Air India flight tire burst before taking off from Kathmandu to Delhi 173 passengers were on board काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट का टायर फटा, 173 यात्री थे सवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/3bbf7b373d46ad0c59c0d7447331ff081670605267133502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air India Flight: नेपाल की राजधानी काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान का टायर टेक ऑफ से पहले ही फट गया. घटना शुक्रवार की है, जब विमान में 173 लोग सवार थे और विमान काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार था कि अचानक तेज धमाका हुआ, पता चला कि विमान का टायर फट गया है. घटना की जानकारी मिलते ही यात्री भयभीत हो गए, लेकिन बाद में सुरक्षित सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया.
इस घटना के बाद एयर इंडिया की उस उड़ान को रद्द कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि विमान में 173 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि विमान को स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे से नयी दिल्ली के लिए रवाना होना था. एयर इंडिया के एक ड्यूटी ऑफिसर ने विमान संख्या एआई 216 के रवाना होने से पहले उसका टायर फटने की पुष्टि की.
अधिकारी ने कहा कि विमान में 164 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे. उन्होंने कहा कि एयरबस 320 विमान को रनवे से हटाकर पार्किंग क्षेत्र में ले जाया गया. अधिकारी ने कहा कि आवश्यक मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद एयर इंडिया की यह उड़ान शनिवार को पुन: निर्धारित की जाएगी.
पिछले महीने भी एयर इंडिया की फ्लाइट में आई थी खराबी
पिछले महीने भी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि मुंबई एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 581 कोझिकोड की ओर जा रही थी. जैसे ही फ्लाइट ने टेक ऑफ किया उसके कुछ वक्त बाद ही फ्लाइट के पायलट ने कंट्रोल रूस से कॉन्टैक्ट किया. पायलट ने कंट्रोल रूस से फिर से लैंडिंग की परमीशन मांगी. पूछे जाने पर पायलट ने बताया कि प्लेन में कुछ तकनीकी गड़बड़ है. जिसके बाद फ्लाइट को वापस उतारा गया था.
यह भी पढ़ें:
ISRO ने हाइपरसोनिक व्हीकल का सफलतापूर्वक टेस्ट किया पूरा, जानें क्या है इसकी खासियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)