Airbnb New Policty for Employee: अगर आप Airbnb के कर्मचारी हैं तो आफके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कहीं भी रहकर काम करने की अनुमति देने का ऐलान किया है. कर्मचारी जहां भी कम्फर्टेबल और ज्यादा प्रॉडक्टिव महसूस करें वहीं से काम कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस सुविधा का लाभ लेने पर कर्मचारियों का सैलरी पैकेज नहीं बदलेगा. वो पहले की तरह ही रहेगा.
कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी
कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ ब्रायन चेस्की ने बताया कि, "नए नियम को लेकर सबको बता दिया गया है. अब सबको ऑफिस आना जरूरी नहीं होगा. आप अपनी सुविधा के अनुसार, जगह का चुनाव कर सकते हैं.
कोरोना में घर से काम के दौरान नहीं पड़ा कोई असर
चेस्की ने कहा कि, 2 साल पहले कोरोना की वजह से सबकुछ बंद हो गया था. Airbnb का ऑफिस भी बंद था और लोग बेडरूम, बेसमेंट और घरेलू कार्यालयों से काम करते थे. इस दौरान कहीं से भी काम करने से कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा. इसी को देखते हुए यह फैसला किया गया है. इसके तहत सितंबर से Airbnb के कर्मचारी 170 से अधिक देशों में कहीं भी जाकर काम कर सकते हैं. यह सुविधा साल में 90 दिनों के लिए होगी. तक रह सकते हैं और काम कर सकते हैं.
मीटिंग के लिए रहना होगा टच में
सीईओ ने कहा कि टैक्स और पेरोल उद्देश्यों के लिए हालांकि सभी को अब भी कंपनी में एक स्थायी पता उपलब्ध कराना होगा. वर्तमान में 20 से अधिक देश दूरस्थ कार्य वीजा प्रदान करते हैं और कई देश इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कर्मचारियों से अपील की है कि, इससे पहले कि आप इस कॉन्सेप्ट पर आगे बढ़ें, पहले अपने प्रबंधक से परफॉर्मेंस और टाइम एरिया की अपेक्षाओं के साथ-साथ टीम मीटिंग के लिए आपकी उपलब्धता के बारे में बात कर लें.
ये भी पढ़ें
Corona Cases Today: देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 3688 नए केस, 50 की मौत