कज़ाकिस्तान में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ विमान, 4 की मौत
एएन-26 मिलिट्री विमान कजाकिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान से अलमाटी के हवाईअड्डे पर पहुंचा था और इसमें चालक दल के छह सदस्यों के अलावा कोई यात्री सवार नहीं था.
मॉस्को: कजाकिस्तान की सेना का एक विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भीषण हादसे में विमान में सवार चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि विमान दुर्घटना के दौरान चालक दल के दो सदस्य बच गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंत्रालय ने कहा कि देश के सबसे बड़े शहर अलमाटी स्थित हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
एएन-26 मिलिट्री विमान कजाकिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान से अलमाटी के हवाईअड्डे पर पहुंचा था और इसमें चालक दल के छह सदस्यों के अलावा कोई यात्री सवार नहीं था. दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है.
शाम करीब 5 बजकर 20 मिनट (वहां के समय के अनुसार) पर लैंडिग के दौरान विमान से संपर्क टूट गया था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान एयरपोर्ट रनवे के आखिरी हिस्से में क्रैश हुआ. रशियन न्यूज़ एजेंसी इंटरफैक्स के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ विमान कज़ाकिस्तान के बॉर्डर गार्ड एजेंसी का था.
बंगाल चुनाव: TMC में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, बीजेपी पर हुए हमलावर