Umrah Vaccine Certificate: उमराह पर जाने वाले यात्रियों के लिए Al Hosn App लॉन्च, एक ही जगह डॉउनलोड होगा वैक्सीन सर्टिफिकेट
Umrah Vaccine Certificate: संयुक्त अरब अमीरात के उमरा तीर्थयात्रियों को फ्लू और मेनिनजाइटिस का टीका लगवाना अनिवार्य किया गया है.
Umrah Vaccine Certificate: सऊदी अरब की सरकार ने उमराह यात्रियों के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया है, ऐसे में वैक्सीन सर्टिफिकेट पाने के लिए Al Hosn app लॉन्च किया गया है. इस एप की मदद से आप अपने सभी वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट एक ही स्थान पर आसानी से पा सकते हैं. ऐसे में इस ऐप को कैसे यूज करना है हम आपको बताते हैं.
दरअसल, मार्च महीने में स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय (एमओएचएपी) ने अरब अमीरात से सऊदी अरब जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए फ्लू का टीका अनिवार्य कर दिया था. 5 अप्रैल को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर, Al Hosn app ने जानकारी साझा की है कि कैसे तीर्थयात्री ऐप के माध्यम से प्रमाणपत्र तक पहुंच सकते हैं. यदि आपके फोन में अल होस्न ऐप नहीं है, तो आप इसे हुआवेई ऐप गैलरी, गूगल प्ले स्टोर, ऐप्पल ऐपस्टोर या सैमसंग गैलेक्सी स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप खोलें और अपनी अमीरात की आईडी नंबर या यूएई पास का उपयोग करके लॉग इन करें.
उमराह सर्टिफिकेट कैसे बनायें ?
ऐप खोलने पर होमपेज पर एक सर्टिफिकेट का सेक्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद ALL पर क्लिक करें. फिर आपको 'हेल्थ रिपोर्ट' सेक्शन में जाना है, यहां पर एक 'उमराह' श्रेणी दिखाई देगी. जब आप उमराह पर क्लिक करेंगे, तो आपको सभी प्रासंगिक वैक्सीन प्रमाणपत्र दिखाई देंगे, जिन्हें आप पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डिजिटल रूप से भी साझा किया जा सकता है. ऐप एक क्यूआर कोड भी जेनरेट करता है, जिसे प्रमाणपत्र तक पहुंचने के लिए स्कैन किया जा सकता है.
यदि आप उमराह की यात्रा पर जा रहे हैं तो आपकी उमराहह मेडिकल फाइल में आपके पास निम्नलिखित टीके होने चाहिए-
मेनिनजाइटिस संयुग्म (Meningitis Conjugate)
मेनिनजाइटिस के खिलाफ टीका तीन साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए और उमराह पर जाने से कम से कम 10 दिन पहले जारी किया जाना चाहिए.
इंफ्लुएंजा (Influenza)
तीर्थयात्रियों को उमराह यात्रा शुरू करने से पहले मौसमी इन्फ्लूएंजा के खिलाफ टीका लगवाना अनिवार्य किया गया है. खासकर उन लोगों को जिन्हें गंभीर इन्फ्लूएंजा का खतरा बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ेंः इजरायल को 'अपराधी' बनाने के लिए UN में प्रस्ताव लाया पाकिस्तान, जानें 'दोस्त' भारत ने उठाया क्या कदम