गाजा में फिर बम बरसाने लगा इजरायल, हवाई हमले में अल जजीरा के पत्रकार की मौत
इजराइली हवाई हमले में अल जज़ीरा के पत्रकार हुसाम शबत की मौत हो गई, जबकि गाजा में बढ़ते हमलों ने नागरिकों के लिए संकट और भी गहरा कर दिया है.

सोमवार, 25 मार्च को इजराइल ने गाजा के उत्तर में स्थित बेत लाहिया शहर में एक बार फिर हवाई हमला किया. इस हमले में अल जज़ीरा के पत्रकार हुसाम शबत की मौत हो गई. हुसाम की कार को इजराइली ड्रोन ने निशाना बनाया. शबत की कार पर अल जज़ीरा का स्टिकर भी लगा हुआ था, जिससे यह साफ था कि वह एक पत्रकार थे. हुसाम शबत का निधन गाजा में मीडिया के लिए एक बड़ा आघात है.
दरअसल इजराइल ने पिछले हफ्ते से गाजा में अपने हवाई हमलों को तेज कर दिया था, जिसके बाद अब ज़मीनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई. यह हमले उस समय हुए हैं, जब हमास और इजराइल के बीच संघर्ष विराम की बातचीत किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची थी. हुसाम शबत के अलावा, इजराइली हमले में 10 से ज्यादा अन्य कारों को भी निशाना बनाया गया. शबत की कार के पास की खिड़की पूरी तरह से टूट चुकी थी, और घटनास्थल पर लोग जमा हो गए थे. एएफपी के मुताबिक, शबत का शव घटनास्थल पर पड़ा हुआ था.
पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल
अल जज़ीरा नेटवर्क ने शबत की मौत की पुष्टि की है और बताया कि उनकी मौत इजराइली हवाई हमले में हुई. शबत की मौत के बाद गाजा में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. शबत के शव पर प्रेस फ्लैक जैकेट भी था, जो उनकी पत्रकारिता के काम को दर्शाता था. इस घटना के बाद गाजा में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पैलेस्टिनियन जर्नलिस्ट्स सिंडिकेट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे 'इजराइली आतंकवाद' करार दिया. संगठन का कहना है कि यह सिर्फ एक पत्रकार की हत्या नहीं, बल्कि पूरे मीडिया समुदाय पर हमला है. अब तक इस युद्ध में 200 से ज्यादा पत्रकार अपनी जान गंवा चुके हैं.
गाजा में गंभीर संकट
हुसाम शबत की हत्या के बाद गाजा में हालात और भी गंभीर हो गए हैं. इजराइली हवाई हमलों और जमीनी हमलों के कारण हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो चुके हैं और कई इलाकों में भारी तबाही मच चुकी है. गाजा के सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक, इजराइली हमलों के चलते कई लोग मलबे में दब गए हैं और उन्हें बचाया नहीं जा सका. स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को मेडिकल सहायता पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है.
इजराइली सेना का बयान
वहीं इजराइली सेना ने कहा कि वह गाजा में अपने हमलों को जारी रखेगी और उसका उद्देश्य गाजा में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना है. इस बीच, गाजा में नागरिकों की हालत दयनीय हो चुकी है. हजारों लोग मलबे में दबे हुए हैं और बचाव कार्यों में भारी रुकावटें आ रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

