Cristiano Ronaldos: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldos) हाल ही में सऊदी अरब (Saudi Arabia) के अल-नासर क्लब से जुड़े हैं. इसी बीच सऊदी अरब के क्लब ने मंगलवार को कहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अल नासर अनुबंध में 2030 विश्व कप बिड को बढ़ावा देने के लिए कोई प्रतिबद्धता शामिल नहीं है. 


बता दें कि कई रिपोर्टों के अनुसार, रोनाल्डो ने अल नस्र के साथ एक बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जो उन्हें दुनिया का सबसे अधिक भुगतान पाने वाला खिलाड़ी बनाता है, लेकिन सऊदी अरब की विश्व कप 2030 बोली को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त रूपये अर्जित करेगा. इस अफवाह का खंडन करते हुए अल नस्र ने कहा है कि रोनाल्डो पूरी तरह से क्लब के प्रदर्शन पर केंद्रित है. 


अफवाहों के बीच क्लब ने कहा कि अल नस्र के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अनुबंध में विश्व कप की बोली का वादा शामिल नहीं है. उसका मुख्य ध्यान अल नस्र पर है और क्लब को सफलता हासिल करने में मदद करने के लिए अपने साथियों के साथ काम कर रहा है. 


2025 तक किया है करार
 
गौरतलब है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो नए क्लब के साथ करार को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. 37 साल के रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी (Al-Nassr FC) के साथ साल 2025 तक के लिए करार किया है. हालांकि अल-नासर एफसी ने इस सौदे के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट अनुसार रोनाल्डो ने 200 मिलियन यूरो (1775 करोड़ रुपए) से ज्यादा का अनुबंध किया है.






रोनाल्डो के पूर्व क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद उनके भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन्हें रोनाल्डो ने अब खत्म कर दिया है. बता दें कि फीफा विश्व कप के दौरान रोनाल्डो किसी क्लब का हिस्सा नहीं थे, फीफा विश्व कप में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए. उनकी राष्ट्रीय टीम में भी उन्हें नॉकआउट मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा. 


ये भी पढ़ें: वाह! भारतीय मुसलमानों के लिए सऊदी अरब से आई खुशखबरी, यूपी के लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा