Al Nassr Vs Al Tai: सऊदी अरब के 'अल नस्र फुटबॉल क्लब' ज्वाइन करने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी में डेरा जमाए हुए हैं. सऊदी प्रो लीग में शुक्रवार को अल नस्र का अल ताए से मुकाबता था, जिसमें अल नस्र ने अल ताए पर 2-0 की जीत दर्ज की. इस दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो भले ही मैदान पर नहीं थे, लेकिन पुर्तगाली सुपरस्टार ने मिर्सूल पार्क के ट्रेनिंग रूम में ही जीत का जश्न मनाया.
टीम को साइक्लिंग करते हुए किया चीयर
खेल शुरू होने से पहले ही रोनाल्डो स्टैंड में मैजूद थे, यहां से वो अपने फैन्स को हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे. रोनाल्डो ड्रेसिंग रूस में साइक्लिंग करते हुए अल नस्र क्लब को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए. अल नासर दागे गए दूसरे गोल पर रोनाल्डो खुशी जताते नजर आए, इसकी एक वीडियो क्लब ने शेयर की है.
अल नस्र के साथ हुए 200 मिलियन यूरो का करार
रोनाल्डो पर मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के एक मैच के दौरान हारने के बाद एक बच्चे के हाथ से मोबाइल फोन फेंद दिया था, जिसके बाद उनपर नवंबर में बैन लगा दिया गया था. पुर्तगाली स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो अब सऊदी अरब के अल नस्र फुटबॉल क्लब की जर्सी में नजर आएंगे. मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ नाता खत्म करने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी को सऊदी के इस बड़े क्लब के साथ डील फाइनल की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील 1700 करोड़ (200 मिलियन यूरो) से ज्यादा की है.
40 साल की उम्र तक खेलेंगे रोनाल्डो
रोनाल्डो 37 वर्ष के हो चुके हैं. उन्होंने जून 2025 तक के लिए अल नस्र के साथ डील की है. यानी 40 साल के होने तक वह प्रोफेशनल फुटबॉल खेलते रहेंगे. माना जा रहा है कि यह उनके करियर की आखिरी डील होगी. बता दें कि अल नासर ने अब तक 9 बार सऊदी अरब लीग जीती है. आखिरी बार यह क्लब 2019 में चैंपियन बना था.
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं, स्ट्रीट लाइट बंद और दूतावास तक बिका, जानिए क्यों बदहाल हो रहा है पाकिस्तान