Al Qaeda Chief Killed: अमेरिका में 11 सितंबर 2001 (9/11) को वर्ल्ड ट्रेड टावर (World Trade Tower) पर हुए आतंकी हमले (Terror Attack) में कुल 2,977 लोगों की मौत हुई थी, इनमें से अधिकांश लोगों की मौत न्यूयॉर्क (Newyork)में हुई थी. इस हमले को अंजाम देने में एक आतंकी जिसका नाम अयमान अल जवाहिरी था (Ayman-Al-Zawahiri), उसको अमेरिकी सेना (US Army) ने काबुल में उसके घर में ड्रोन हमला (Drone Atack) कर मार गिराया है. इस तरह से अमेरिका ने 9/11 के हमले का बदला ले लिया है. हमले के पीड़ितों के परिवारों के सदस्यों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden)को थैंक्यू कहा है और आभार जताया है.


सीआईए की ओर से  अफगानिस्तान (Afghanistan)में किए गए ड्रोन हमले में अल-कायदा सरगना अयमान अल-ज़वाहिरी को ढेर किए जाने पर राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति आभार जताते हुए  9/11 के हमले में मारे गए पीड़ितों के परिजनों ने कहा कि यह इंसाफ और जवाबदेही की लंबे समय से चल रही लड़ाई में यह एक‘अहम कदम’ है.


‘9/11 जस्टिस’ समूह ने जवाहिरी की मौत पर जताई खुशी


‘9/11 जस्टिस’ समूह ने आतंकी संगठन के सरगना की मौत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह कदम 9/11 के हमले के पीड़ितों और उनसे जुड़े लोगों के लिए खासतौर पर अहम है जिन्होंने न्याय के लिए लड़ाई में योगदान दिया है. ‘9/11 जस्टिस’ एक जमीनी स्तर का संगठन है जिसमें हमले में जीवित बचे लोग, हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्य शामिल हैं.


समूह ने एक बयान में बाइडन से आग्रह किया कि वे 9/11 के पीड़ितों के साथ देना जारी रखें और इस हमले के पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग करने वालों का समर्थन करते रहें. 11 सितंबर 2001 को हुए हमले में 2977 लोगों की मौत हुई थी.


लादेन के साथ मिलकर जवाहिरी ने रची थी साजिश


अमेरिका पर 9/11 हमलों की साजिश अल-जवाहिरी और ओसामा बिन-लादेन ने मिलकर रची थी. ओसामा बिन-लादेन को ‘यूएस नेवी सील्स’ ने दो मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में एक अभियान में मार गिराया था. जवाहिरी अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन-लादेन के मारे जाने के बाद अल-कायदा का सरगना बना था. बाइडन ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक घर में शनिवार शाम को 71 वर्षीय जवाहिरी को ढेर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इंसाफ कर दिया गया है और यह आतंकवादी अब जीवित नहीं है.


लोगों ने कहा-इस दिन का वर्षों से था इंतजार


‘9/11 फैमिलिज़ यूनाइटेड’ की प्रमुख टेरी स्ट्रेडा ने खुफिया एजेंसियों की प्रतिबद्धता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अदम्य समर्पण दिखाने के लिए अमेरिकी सेना के प्रति आभार व्यक्त किया. अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के वरिष्ठ सलाहकार रहे ब्रैड ब्लेकमैन के एक करीबी रिश्तेदार की इस हमले में मौत हो गई थी. उन्होंने कहा, “ इस दिन का लंबे वक्त से इंतज़ार था. अगर हमारे पास मौका होता तो यह बहुत पहले ही हो जाता.”


नेशनल सितंबर 11 मेमोरियल और म्यूजियम’ की प्रमुख और सीईओ एलिस एम ग्रीनवॉल्ड ने कहा कि आतंकी संगठन के सरगना की मौत आज की दुनिया पर 9/11 की त्रासदी के निरंतर प्रभाव का एक और आयाम है.


लोगों ने उठाए सवाल-आतंकियों को पनाह क्यों देते हैं ये देश


उन्होंने कहा कि उनके लिए मायूसी की बात यह है कि आतंकवादियों के खिलाफ हमेशा अमेरिका ही क्यों कार्रवाई करे जबकि जवाहिरी अफगास्तानिन और लादेन पाकिस्तान जैसे संप्रभु राष्ट्रों में पनाह लेता है. ब्लैकमैन ने कहा, “ ये देश क्यों इन हत्यारों और आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं?”


ये भी पढ़ें:
Nancy Pelosi Taiwan Visit: चीन की धमकियों के बीच ताइवान पहुंचीं नैंसी पेलोसी, 22 प्लेन ने किया एस्कॉर्ट


Al-Zawahiri Death: अल-जवाहिरी की मौत के बाद भारत पर हमले की साजिश रच रहे आतंकी? खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट