Video of Al Qaeda Chief: अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी ने अपने पूर्ववर्ती ओसामा बिन लादेन की मौत की 11 वीं बरसी पर पूर्व-रिकॉर्ड किए गए वीडियो को जारी किया है. वीडियो में जवाहिरी ने कहा- यह अमेरिका की कमजोरी का ही नतीजा है, जिसकी वजह से यूक्रेन आज रूसी हमले का शिकार बना है. बता दें रूस-यूक्रेन युद्ध दो महीने से भी ज्यादा समय से जारी है. इस युद्ध की वजह से यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील हो गए वहीं लाखों को लोगों को यूक्रेन छोड़ने के मजबूर होना पड़ा.
उग्रवादी गतिविधियों पर नज़र रखने वाली अमेरिकी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप के अनुसार 27 मिनट के भाषण को शुक्रवार को जारी किया गया जिसमें जवाहिरी एक मेज पर किताबों और बंदूक के साथ बैठे दिखाई देता है.
‘अमेरिका कमजोर स्थिति में’
वीडियो में मुस्लिम एकता की अपील करते हुए, अल-जवाहरी ने कहा कि 9/11 के आतंकवादी हमलों के बाद शुरू किए गए इराक और अफगानिस्तान में युद्धों के कारण अमेरिका कमजोरी और गिरावट की स्थिति में है. 9/11 हमलों के पीछे बिन लादेन मास्टरमाइंड और फाइनेंसर था.
बिन लादेन को 2011 में अमेरिकी सेना द्वारा पाकिस्तान में उसके परिसर के ठिकाने पर छापेमारी में मार गिराया गया था. अल-जवाहरी का ठिकाना अज्ञात है. वह एफबीआई द्वारा वॉन्टेड है और उसे पकड़ने के लिए सूचना देने के लिए 25 मिलियन का इनाम घोषित है.
पिछले महीने भी सामने आया था एक वीडियो
अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी ने अप्रैल में एक वीडियो जारी कर भारत में लोकतंत्र को निशाना बनाने के लिए कर्नाटक के हालिया हिजाब विवाद का इस्तेमाल किया था. आतंकी संगठन ने 8.43 मिनट की एक वीडियो क्लिप जारी की थी और इसे एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने सत्यापित किया था.
यह भी पढ़ें: