Abullahi Yare Killed: आतंकी संगठन (Terrorist Organisation) अल-शबाब (Al-Shabab) का टॉप लीडर अब्दुल्लाही यारे (Abdullahi Yare) एक संयुक्त एयर स्ट्राइक (Air Strike) में मारा गया है. इस बात की घोषणा सोमाली की सरकार ने की है. आतंकी अब्दुल्लाही दक्षिण सोमालिया (South Somalia) में मारा गया है और इसके ऊपर 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया था. सूचना मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में इस आतंकी की मौत की पुष्टि की गई है.


सूचना मंत्रालय ने अपना बयान रविवार रात को ही लिख दिया था लेकिन इसे सोमवार को पोस्ट किया गया. बयान के मुताबिक, 1 अक्टूबर को सोमाली सेना और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा साझेदारों ने तटीय शहर हरमका के पास ड्रोन हमले किए जिसमें अब्दुल्लाही यारे को मार गिराया गया. बयान में कहा गया कि शबाब ग्रुप का सबसे कुख्यात सदस्यों में से एक था और प्रमुख उपदेशक भी था.


शूरा काउंसिल का पूर्व प्रमुख भी रहा अब्दुल्लाही


मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि ड्रोन हमले में मारा गया आतंकी अब्दुल्लाही यारे शूरा काउंसिल का पूर्व प्रमुख भी रह चुका है. साथ ही वो पैसे के लेन देन की देखभाल भी करता था. इसके अलावा, अब्दुल्लाही को अहमद दिरिया से जुड़े आंदोलन का नेतृत्व करने वाला नेता भी माना जाता था. मंत्रालय ने कहा है कि अब्दुल्लाही का खात्मा सोमालिया देश के बहुत बड़ी राहत की बात है.


अमेरिका ने रखा था 3 मिलियन डॉल का इनाम


अब्दुल्लाही उन सात टॉप के आतकियों में एक था जिनको अमेरिका ने साल 2012 में वांछित किया था. अमेरिका ने इस पर 3 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा था. सोमालिया में हाल ही में कई घातक हमले देखने को मिले थे. इसके बाद राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने इन आतंकियों के खिलाफ एक मोर्चा खोल दिया था और युद्धस्तर पर काम किया जा रहा था. हाल ही में राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर हमला किया गया था जिसमें 20 लोग मारे गए थे.


राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने पिछले महीने ही नागिरकों से अल-शबाब के नियंत्रित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की थी. उन्होंने आतंकियों के खिलाफ हमले तेज करने की बात भी की थी.


ये भी पढ़ें:


Attack In Somalia: सोमालिया में अल-शबाब के आतंकियों ने किया हमला, कम से कम 19 नागरिकों की मौत


Somalia Hyatt Hotel: सोमालिया में अल-शबाब के आतंकियों पर तीन दिन पहले अमेरिका ने बरसाए थे बम, मारे गए थे 12 आतंकी