Sali Berisha Punch Video: अल्बानिया में विपक्ष के नेता सली बेरिशा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान किसी शख्स ने उनके मुंह पर मुक्का मार दिया. इस हादसे में उन्हें चोट आई और चेहरे पर निशान भी पड़ गया है. दरअसल, अल्बानिया में यूरोपीय संघ के नेताओं और उनके समकक्षों का एक शिखर सम्मेलन चल रहा था और साली बेरिशा इसी दौरान सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे थे.
सली बेरिशा अल्बानिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. फिलहाल वो सत्ता में नहीं हैं और सरकार विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन में कई बड़े नेता शामिल थे और जहां पर शिखर सम्मेलन चल रहा था, वहां पर भीड़ के साथ जा रहे थे. इसी दौरान एक शख्स इस भीड़ से निकलकर आता है और उनके चेहरे पर हमला करते हुए मुक्का मार देता है. इसके बाद हमला करने वाले शख्स पर सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत काबू पा लिया.
पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि बेरिशा पर हमला करने वाला शख्स कौन था या फिर हमला करने के पीछे मकसद क्या था. पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है वो 31 साल का है और वो दिमागी रूप से बीमार है. इससे पहले भी वो हिंसा और ड्रग्स की तस्करी के मामलों से जुड़ा रहा है. तो वहीं बेरिशा ने इस हमले का आरोप प्रधानमंत्री ईडी राम पर लगाया है और कहा है कि वो इस प्रोटेस्ट को रोकना चाहते हैं.
अल्बानिया के पीएम पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
वहीं, अल्बानिया में मौजूदा प्रधानमंत्री ईडी राम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इसको लेकर विपक्ष उनकी सरकार का विरोध कर रहा है. इसके साथ ही ईडी राम पर ये भी आरोप लगा जा रहे है कि देश में जीवन यापन का संकट को देखते हुए अल्बानिया के युवा बेहतर जीवन जीने के लिए पश्चिमी यूरोपीय देशों में पलायन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अल्बानिया की संसद ने संविधान उल्लंघन को लेकर राष्ट्रपति इलिर मेता पर चलाया महाभियोग