Alexei Navalny Died: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की शुक्रवार (16 फरवरी 2024) को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नवलनी के अचानक निधन से हर कोई हैरान है. औचक मृत्यु सिंड्रोम' (Sudden Death Syndrome) की वजह से उनकी मौत हुई थी. फिलहाल उनके मृत शरीर की जांच हो रही है. जांच प्रकिया पूरी होने के बाद उनका शरीर उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा.


47 वर्षीय नवलनी को मध्य रूस के एक जेल में रखा गया था. सुबह के समय जब वह टहल रहे थे तो अचानक से उन्हें घबराहट होने लगी. इसकी जानकारी उन्होंने कर्मचारियों को दी और कुछ देर बाद बेहोश हो गए. उन्हें आनन-फानन में शुरुआती उपचार दिया गया, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. उन्होंने जेल में ही दम तोड़ दिया.


जो बाइडेन का बयान


नवलनी की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई पश्चिमी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. इन नेताओं का कहना है कि नवलनी की मौत के जिम्मेदार मौजूदा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं. 


पश्चिमी देशों की इन प्रतिक्रियाओं के बाद क्रेमलिन की तरफ से बयान आया है. उसका कहना है नवलनी के निधन पर पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया काफी उग्र और अस्वीकार्य है. नवलनी के निधन पर अब तक पुतिन का बयान सामने नहीं आया है.


बेटे को देखने पहुंचीं ल्यूडमिला


नवलनी की 69 वर्षीय मां ल्यूडमिला को जब इसकी सुचना मिली तो वह माइनस 30 डिग्री सेल्सियस (माइनस 22 डिग्री फारेनहाइट) की कड़कड़ाती ठंड के बीच अपने बेटे को देखने के लिए पहुंची. ल्यूडमिला को नवलनी के निधन की जानकारी दोपहर 2:17 बजे (स्थानीय समय 0917 GMT) पर मिली थी.


नवलनी के एंटी करप्शन फाउंडेशन को चलाने वाले इवान जदानोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''जब एलेक्सी के वकील और मां आज सुबह वहां पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि नवलनी की मौत का कारण औचक मृत्यु सिंड्रोम था.''


औचक मृत्यु सिंड्रोम को आसान शब्दों में समझें तो यह अचानक हृदय गति के रुकने से होती है. नवलनी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि शव कहां है. उनकी मां को बताया गया है कि शव को जेल परिसर के पास सालेकहार्ड ले जाया गया है. हालांकि, जब वह मुर्दाघर पहुंचीं तो वह बंद था.


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने रावलपिंडी कमिश्नर के आरोपों का दिया जवाब, जानें धांधली को लेकर क्या कहा