अल्जीयर्स: अल्जीरिया के एक सैन्य विमान के आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 257 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अधिकतर सैनिक और उनके परिवार के सदस्य हैं.
राजधानी अल्जीयर्स से 30 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित बुफारिक वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के तत्काल बाद आईएल-76 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मृतकों में विमान के चालक दल के 10 सदस्य और 247 यात्री शामिल हैं. यात्रियों में अधिकतर सशस्त्र बलों के सदस्य थे.
अल्जीरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. बयान में कहा गया है कि इस संबंध में जांच शुरू की गयी है. दुर्घटना के बाद बौफरिक सैन्य अड्डे के पास आपात सुविधा सेवाएं पहुंचाई गई. रक्षा मंत्रालय ने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना जाहिर की है.
विमान राजधानी अल्जीयर्स से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बौफरिक से बेकर के एक सैन्य अड्डे के लिए उड़ान भरने के तत्काल बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.