चाइनीज ऐप स्टोर्स ने अलीबाबा ग्रुप के मोबाइल के लिए यूजी ब्राउजर को हटा दिया है, क्योंकि यह अयोग्य कंपनियों द्वारा मेडिकल विज्ञापनों को शामिल करने के लिए चीनी सरकारी टेलीविजन के वार्षिक उपभोक्ता अधिकार शो पर आलोचना की गई थी.


चीन लगातार इंटरनेट सेक्टर में रेगुलेशन को कड़ा करता जा रहा है. खासकर, अलीबाब ई-कॉमर्स कंपनी के संस्थापक अरबपति जैक मा सख्त स्क्रूटनी का सामना कर रहे हैं.


यूसी ब्राउचर को चीन के प्रमुख फोन निर्माता कंपनियों- हुवेई, शियोमी कॉर्प और वीवो की तरफ से मंगलवा की शाम तक उसके एंड्रॉयड ऐप पर डॉनलोड नहीं किया जा सका था.


यूसी ब्रॉउसर उन अन्य चीनी और विदेश कंपनियों में शामिल थे जिन्हें चीन सेंट्रल टेलीविजन के पॉपुलर दो घंटे के शो- 315 में सोमवार की रात कई मुद्दों पर आलोचनाओं को लेकर निशाना बनाया गया.


यूसी ब्राउजर, जिसकी वैश्विक तौर पर 400 मीलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर है, उसने शो के बाद एक माफीनामा जारी किया और कहा कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है सही कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. ऐप स्टोर्स से यूसी के हटाए जाने के बार में मंगलवार को अलीबाबा ने यूसी के बयान का हवाला दिया.