Alien Mummy Peru: एलियन क्या इस धरती पर आए थे या आने वाले समय में आ सकते हैं? इन विषयों पर दुनियाभर के वैज्ञानिक खोज में लगे हैं. फिलहाल, अभी तक सीधे तौर पर इंसानों का सामना एलियन से नहीं हुआ है, लेकिन पेरू से जो मामला सामने आया है वह हैरान कर देने वाला है. पेरू में पाई गई ममी के बारे में वैज्ञानिकों ने हैरान करने वाले दावे किए हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि इस ममी में इसानों का पैटर्न नहीं मिला है. 


दरअसल, पेरू में किसानों को खेतों में काम करते समय आश्चर्यजनक ममीज मिली थीं, जिनके सिर लंबे और तीन उंगलियां थीं. पेरू में मिली इन एलियन ममी के फिंगरप्रिंट विश्लेषण से वैज्ञानिकों को पता चला है कि वे इंसानों की नहीं हैं. वैज्ञानिकों ने नाजका क्षेत्र में पाई गई इन ममी का जनवरी महीने में विश्लेषण किया, जिनमें पाया गया कि ये ममी कागज, धातु, इंसान और जानवरों की हड्डियों से बनी थीं. इन ममीज को स्थानीय किसानों ने पाया था, जिसे बाद में शोध के लिए वैज्ञानिकों को सौंपा गया था. 


मानवों से मैच नहीं हो रहे फिंगरप्रिंट
पेरू में पाई गई ममीज की खोपड़ी लंबी और तीन उंगलियों वाले हाथ थे, तभी से इनपर शोध चल रहा है. डेलीमेल समाचार ने इन ममीज में से एक की जांच करने वाले कोलोराडो के एक पूर्व अभियोजक जोशुआ मैकडॉवेल से बात की. अभियोजक ने बताया कि इन ममीज के पैर और हाथ की उंगलियां मानव से मेल नहीं खा रही हैं. मैकडॉवेल ने 'मारिया' नाम से चिह्नित एक एलियन ममी का निरीक्षण किया था. उन्होंने बताया कि इनके फिंगरप्रिंट किसी भी ज्ञात मानव से मेल नहीं खाते हैं. 


मैकडॉवेल ने बताया कि वे एक पूर्व वकील हैं और उन्होंने अपने जीवन में बहुत से फिंगरप्रिंट देखें हैं. इन फिंगरप्रिंट में कोई लूप या चक्र नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि मारिया नाम की एलियन ममी की फिंगरप्रिंट बिलकुल भी मानवों से मैच नहीं कर रही थी. उन्होंने इस मसले पर बगैर गहन अध्ययन के निश्चित बयान देने को जल्दबाजी कहा है.  


फॉरेंसिक टीम ने ममी को बताया गुड़िया
दूसरी तरफ, जनवरी महीने में पेरू के अभियोजन कार्यालय के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने इस धारणा को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि यह दूसरे ग्रह के प्राणी हैं. फॉरेंसिक पुरातत्वविद फ्लेवियो एस्ट्राडा ने इस साल हुए ममीज के विश्लेषण टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने बताया है कि यह स्पष्ट है कि ये अलौकिक प्राणी नही हैं, वे एलियन भी नहीं हैं. वे इसी ग्रह के जानवरों की हड्डियों और सिंथेटिक गोंद से बनाई गई आधुनिक गुड़िया हैं.


यह भी पढ़ेंः Champagne in Baltic Sea: समुद्र में डूबी मिली 171 साल पुरानी शराब, कीमत इतनी की सुरक्षा में लगाई गई पुलिस