वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि सभी व्यस्क अमेरिकियों को 1 मई से कोरोना वैक्सीन देना शुरू कर दी जाएगी. बाइडेन ने राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद पहली बार राष्ट्र को अपना प्राइम-टाइम संबोधन दिया. उन्होंने देश के सभी राज्यों को आदेश दिया है कि 1 मई से सभी वयस्कों को वैक्सीन दी जाए. इससे कुछ घंटो पहले उन्होंने कोरोना राहत देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे. अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण 5.29 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा, 'एक साल पहले इस कोविड ने हमें आघात पहुंचाया था. ये वायरस बड़ी ही खामोशी से आया और सभी जगह फैल गया. पहले हम इसे टालते रहे. लापरवाही की बहुत लोगों की मौत हुई. हालांकि ये सभी के लिए अलग था. इसके कारण हम सभी ने कुछ न कुछ खोया है.'
बाइडेन ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि यह कठिन है, मुझे सही मायने में पता है. मेरी जेब में एक कार्ड है जिसमें अमेरिका में कोविड से मरने वाले लोगों की संख्या लिखी है. अभी तक अमेरिका में कोविड से 527,726 लोगों की मौत हुई है. ये संख्या प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, वियतनाम युद्ध और 9/11 से भी ज्यादा है.'
10 करोड़ J&J कोविड वैक्सीन ऑर्डर करने की योजना
एक दिन पहले बाइडेन ने कहा था कि उनका प्रशासन जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन के 100 मिलियन (10 करोड़) डोज और ऑर्डर करेगा. इस योजना को अमलीजामा पहनाए जाने के बाद अमेरिका द्वारा ऑर्डर किए गए कोविड-19 वैक्सीन के कुल डोज की संख्या 800 मिलियन यानि कि 80 करोड़ पर पहुंच जाएगी.
बाइडेन ने कहा था, "शनिवार को हमने अमेरिका में एक दिन में 29 लाख टीकाकरण करके रिकॉर्ड बनाया है." साथ ही उन्होंने कहा था कि मई के अंत तक संयुक्त राज्य अमेरिका के पास उसके हर वयस्क नागरिक के लिए कोविड-19 वैक्सीन डोज होंगे. यानि कि जुलाई के आखिर के लिए तय की गई समयसीमा से पहले ही हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे.
अमेरिका में अभी आपातकालीन उपयोग के लिए तीन कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी मिली है. अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अमेरिकी दवा निर्माता फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायोएनटेक को और अमेरिकी दवा निर्माता मॉडर्ना को पिछले साल दिसंबर में मंजूरी दी थी. वहीं हाल ही में 27 फरवरी को जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी गई. यह अमेरिका में एप्रूव हुआ पहला सिंगल डोज वैक्सीन है. यानि कि बाकी वैक्सीन की तरह इसके 2 डोज लेने की जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-
चीन दुनिया के लिए बड़ा खतरा, कर सकता है ताइवान पर हमला- US के टॉप कमांडर की चेतावनी
शाही परिवार नस्लवाद का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता: राजकुमार विलियम