न्यूयॉर्क: दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माना जाने वाला अमेरिका आज कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी माना जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए देश में मैकडॉनल्ड्स के सभी रेस्तरां में प्रवेश के समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा. इस बारे में घोषणा शुक्रवार को की गई और यह फैसला एक अगस्त से लागू होगा. मैकडॉनल्ड कॉर्प भी अब उन कंपनियों में शामिल हो गया है, जिन्होंने पिछले एक सप्ताह में अपने ग्राहकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है. इससे पहले वालमार्ट, टार्गेट और कोल्स जैसी कंपनियां भी ऐसा कर चुकी हैं.


मैकडॉनल्ड यूएसए अध्यक्ष जो एर्लिंगर और ‘नेशनल फ्रेंचाइजी लीडरशिप अलायंस’ के मार्क सालेबरा ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हमारे सभी कर्मियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है.’’


अमेरिका में हवाई सफर करते समय मास्क पहनना अनिवार्य


इससे पहले यूएस एयरलाइंस ने ऐलान किया था कि यात्रियों को फेस मास्क पहनने से मना करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ये ऐलान अमेरिकन, डेल्टा, साउथवेस्ट और यूनाइटेड एयरलाइंस ने किया था. वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट में बताया है कि नए नियमों के तहत सिर्फ दो साल से छोटे बच्चों को मास्क न पहनने की अनुमति होगी. हालांकि, डेल्टा एयरलाइंस यात्रियों को बिना फेस मास्क यात्रा करने की अनुमति देगी, लेकिन उन्हें एक विशेष स्क्रीनिंग से गुजरना होगा, जिसे पूरा करने में एक घंटे से ज्यादा समय लगेगा.


अमेरिकी एयरलाइंस को मास्क के संबंध में नियम तय करने की छूट दी गई है. उन्हें सिंगल हैंड दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने अपने यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus Updates: दुनियाभर में कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, एक दिन में सबसे ज्यादा 2.88 लाख नए केस दर्ज
Coronavirus: अमेरिका में आए रिकॉर्ड 77 हजार नए मामले, अबतक 20 लाख ठीक भी हुए और 20 लाख का इलाज जारी