Japan: जापान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे यात्री विमान की कॉकपिट की खिड़की में दरार देखने को मिली. आनन-फानन में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ऑल निप्पॉन एयरवेज के विमान को वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है. 


क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट 1182 साप्पोरो से टोयामा के लिए उड़ान भर रही थी, तभी कॉकपिट की खिड़की में दरार का पता चला. इसके चलते बोइंग 737 अपने हवाई अड्डे पर वापस लौट आया. रिपोर्ट के अनुसार, विमान में चालक दल के अलावा कुल 65 यात्री सवार थे. हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं. एयरलाइन ने फंसे हुए यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था भी की. 


टूट गया था विमान का दरवाजा 


अभी पिछले हफ्ते अमेरिका में हवा में उड़ रहे विमान का दरवाजा अचानक टूट गया था, जिस वजह से विमान में सवार 171 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स की सांसें अटक गई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने हैरानी जताई थी. घटना के बाद अलास्का एयरलाइंस ने बोइंग 737-9 मैक्स उड़ानों को रद्द कर दी थी. 


घटना की हो रही जांच


दरअसल, यह घटना बीते 6 जनवरी की है, जब अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान का दरवाजा टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही हवा में टूटकर गिर गया था. इस घटना से हर तरफ सनसनी फैल गई. जिसके बाद से लगातार जांच जारी है. हालांकि बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर अस्‍थायी रोक लगा दी गई है. बोइंग के चीफ ने अपने ताजा बयान में कहा कि विमान घटना के बाद बोइंग अभी भी तथ्यों की खोज कर रहा है. वह जानने की कोशिश कर रहा है कि इस पूरे हादसे के दौरान क्या टूट गया.


ये भी पढ़ें: हूतियों पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमले से भड़के तुर्किए के राष्‍ट्रपति, बोले- 'लाल सागर को खून के समंदर में...'