Imran khan Audio Call Leak: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब उनका नाम कथित तौर पर सेक्स कॉल लीक कांड में आ गया है. लीक हुई कॉल रिकॉर्डिंग में एक पुरुष को एक महिला के साथ 'अश्लील बातें' करते हुए सुना जा सकता है. बताया जा रहा है कि, वह पुरुष इमरान खान ही हैं. पूर्व पाक पीएम इमरान खान की एक अज्ञात महिला के साथ कथित कॉल लीक (Audio Leak) ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.
सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स अब इमरान खान की कॉल रिकॉर्डिंग के लिंक मांगते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान की कथित कॉल रिकॉर्डिंग लीक होने से इस्लामिक राष्ट्र को झटका लगा है.
कुछ पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल्स के मुताबिक, वायरल हो रहा ऑडियो पाकिस्तान के पीएमओ ऑफिस का ही है. पाकिस्तान के कई पत्रकारों का कहना है कि इमरान खान को एक महिला से अश्लील बातचीत करते हुए पकड़ा भी गया था.
पत्रकार नैला इनायत के ट्वीट पर कमेंट की बाढ़
पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार नैला इनायत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, "कथित सेक्स कॉल लीक में इमरान खान अब इमरान हाशमी बन गए हैं." दरअसल, जो कॉल रिकॉर्डिंग लीक हुई है, उसकी आवाज इमरान खान की बताई जा रही है, इस ऑडियो को सबसे पहले सैयद अली हैदर नाम के एक पाकिस्तानी पत्रकार के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था.
वहीं, भारतीय रक्षा विश्लेषक रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य ने भी इस बारे में चुटकी ली. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान से किसी ने मुझे एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा चलाए जा रहे सैयद अली हैदर ऑफिशियल नामक यूट्यूब चैनल से एक वीडियो भेजा. यह कहा जा रहा है कि, यह ऑडियो क्लिप इमरान खान की है, जिनके साथ 2 महिलाएं थीं."
बहरहाल, इमरान खान की कथित कॉल रिकॉर्डिंग लीक होने के बाद, इंटरनेट यूजर्स की बहुत सी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. नैला इनायत के ट्वीट में दिबाकर दत्त नाम के शख्स ने रिप्लाई दिया कि, "गॉडडैम लिंक कहाँ है?"
वहीं, देवेश तिवारी अल्मोडा ने कहा- "हा, हा.. नैला आपने गजब लिख दिया."
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वह ओनलीफैंस पर बाढ़ पीड़ितों के लिए फंड जुटा रहा था'