Facebook के साथ अब माइक्रोसॉफ्ट और Google भी हैकिंग कंपनी NSO के खिलाफ लड़ेंगी कानूनी लड़ाई, जानें स्पाइवेयर से जुड़ा ये मामला
फेसबुक ने यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स में हैकिंग कंपनी NSO के खिलाफ जासूसी करने की अपील दायर की है. फेसबुक की इस लड़ाई में टेक दिग्गज सिस्को, डेल, Microsoft और Google भी शामिल हो गए हैं. वहीं इस मामले में NSO की स्पाइवेयर को वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी के कत्लेआम से भी जोड़ा गया है.
हैकिंग कंपनी NSO के खिलाफ यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स में फेसबुक ने एक अपील दायर की है. फैसबुक की इस लड़ाई में टेक दिग्गज सिस्को, डेल, Microsoft और Google भी शामिल हो गए हैं. NSO के स्पाइवेयर को वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी के कत्ल से भी जोड़ा गया, जिनकी 2018 में इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी. फेडरल कोर्ट में एक एमिकस भी दायर किया गया जिसमें चेतावनी दी गई कि इजरायल फर्म के उपकरण काफी शक्तिशाली, और खतरनाक थे.
यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स में हो रही सुनवाई
यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द नाइंथ सर्किट के समक्ष दायर की गई अपील में एनएसओ के खिलाफ फेसबुक ने एक नया मोर्चा खोला है. इससे यह पता चलता है कि साइबर निगरानी फर्म ने फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्रोग्राम WhatsApp में एक बग को भेजा था जो दुनिया भर में 1,400 से अधिक लोगों की मदद कर रहा था.
टेक दिग्गज Microsoft और Google भी आए सामने
माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट के स्वामित्व वाली Google, सिस्को, डेल टेक्नोलॉजीज के स्वामित्व वाली VMWare और वाशिंगटन स्थित इंटरनेट एसोसिएशन भी एनएसओ के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं. इनका कहना है कि NSO को संप्रभु प्रतिरक्षा प्रदान करने से हैकिंग तकनीक का प्रसार होगा और विदेशी सरकारें के हाथ में ज्यादा शक्तिशाली और खतरनाक साइबर सर्विलांस टूल देने जैसा होगा.
पत्रकार जमाल खशोगी की मौत का मामला
NSO की स्पाइवेयर को वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी के कत्लेआम से भी जोड़ा गया था, जिसकी 2018 में इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी. खशोगी के वीडियो ब्लॉगर दोस्त उमर अब्दुल अजीज ने लंबे समय से इस बात को कहा है कि इसके पीछे सऊदी सरकार का हाथ था. उनका कहना है कि सऊदी सरकार ने उनके व्हाट्सएप मैसेज देखें जिससे उनकी मृत्यु हुई. वहीं एनएसओ ने खशोगी को हैक करने से इनकार किया है, लेकिन अब तक इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि क्या इसकी तकनीक का उपयोग उसके सर्कल में दूसरों की जासूसी करने के लिए किया गया था.
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों पर रूस ने कहा- भारत को चिंतित नहीं होना चाहिए
New Coronavirus Strain: एयर बब्बल समझौते पर 50 फीसदी लोग चाहते हैं निलंबन- सर्वे