Al-Zawahiri Killed: अल-जवाहिरी की मौत का अलकायदा ने लिया बदला!
अल जवाहिरी की मौत के बाद इसका पता अलकायदा को लग गया और 24 घंटो के भीतर उसने पाकिस्तान के सबसे सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल को मार गिराया और जवाहिरी की मौत का बदला ले लिया.
अलकायदा सरगना अल जवाहिरी की मौत का सौदा कंगाल पाकिस्तान ने अपनी माली हालत सुधारने के लिए किया था. अल जवाहिरी की मौत के बाद इसका पता अलकायदा को लग गया और 24 घंटो के भीतर उसने पाकिस्तान के सबसे सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल को मार गिराया और जवाहिरी की मौत का बदला ले लिया.
अल जवाहिरी के मारे जाने से क्यों शर्मिंदा हुआ तालिबान?
अलकायदा सरगना के मारे जाने के बाद पूरे अफगानिस्तान में खलबली मच गई कि आखिर अलकायदा सरगना अफगानिस्तान के लुटियन जोन कहे जाने वाले शेरपुर मे कैसे मारा गया? तहलका इसलिए भी मचा कि अफगानिस्तान में मौजूद तालिबान सरकार अलकायदा को पूरा समर्थन दे रही थी और ऐसे मे उसे घर मे घुस कर मार दिए जाने से तालिबान ने भी अपनी जांच पड़ताल शुरू की.
अल जवाहिरी के मारे जाने में आईएसआई की क्या भूमिका रही?
सूत्रों ने बताया कि अल जवाहिरी एक महीने पहले ही पाकिस्तान से अफगानिस्तान गया था और इसका पता पाक सेना और आईएसआई के अधिकारियों को था यह भी पता चला कि पाकिस्तान ने अपनी खस्ता हालत सुधारने के लिए अमेरिका से उसका सौदा कर लिया था जिसके बदले अब उसे अमेरिका से फंड मिल सकता है.
सूत्रो ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल बाजवा स्वयं अमेरिका के बड़े लोगों के संपर्क मे थे और पाकिस्तान सरकार द्वारा अमेरिका को अपनी हालत बता कर लगातार आईएमएफ से फंड मांगा जा रहा था जिसका जवाब अमेरिका नहीं दे रहा था इसके बाद आईएसआई और पाक सेना की रजामंदी से सौदा तय हुआ और अब कहा जा रहा है कि जल्द ही पाकिस्तान को अमेरिका से उसकी हालत सुधारने के लिए फंड मिल जायेगा.
अलकायदा ने 24 घंटों के भीतर दिया जवाब
सूत्रों ने बताया कि जब यह खबर तालिबान और अलकायदा को पता चली तो आनन फानन में आईएसआई और पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी की गई. इस घटना के जवाब में 24 घंटो के भीतर ही पाकिस्तान के सबसे सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल का हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान के ऊपर उड़ा दिया गया.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के इस हेलीकॉप्टर मे लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज (Lt Gen Sarfaraz) समेत अन्य अधिकारी तैनात थे. सरफराज को आईएसआई (ISI) का सबसे खास माना जाता है और जनरल बाजवा के बाद पाक सेना के होने वाले जनरल की दौड़ मे वो भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Al-Zawahiri Killed: अल-जवाहिरी की मौत के पीछे पाकिस्तान का हाथ! 1 महीने पहले Pak गया था अल-कायदा का सरगना
ये भी पढ़ें: Al-Zawahiri Killed: क्या अल-जवाहिरी को मारने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तानी बेस का इस्तेमाल किया?