(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amazing: शादी के एक हफ्ते बाद ही दूल्हा बन गया करोड़पति, जो शादी से कतरा रहे हैं, ये खबर पढ़कर तुरंत हामी भर देंगे!
Mahzooz Draw In Dubai: शादी हुई और एक हफ्ते बाद ही दूल्हा करोड़पति बन गया. उसे खुद ही विश्वास नहीं हो रहा. तो अगर आप सिंगल हैं और शादी करने से कतरा रहे हैं तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ें....
Mahzooz Draw In Dubai: एक हफ्ते पहले शादी हुई और शादी के बाद ही एक 26 वर्षीय ब्रिटिश (British) युवक ने दुबई (Dubai) में आयोजित होनेवाले साप्ताहिक महजूज ड्रॉ प्रतियोगिता में 10 मिलियन डॉलर का बड़ा पुरस्कार जीता है और करोड़पति बन गया. पुरस्कार जीतने के बाद भी उसे यकीन ही नहीं हो रहा था. शादी करना उसके लिए लकी रहा, क्योंकि उसने ऐसा अपनी जिंदगी में सोचा नहीं था, तो आप भी अगर सिंगल हैं तो शादी करने का प्लान कर सकते हैं. हो सकता है आपकी भी किस्मत खुल जाए.
शादी से खुली किस्मत, बन गया करोड़पति
शादी के एक हफ्ते बाद करोड़पति (Billionaire)बने युवक का नाम रीस है, जो चार साल पहले दुबई (Dubai) आया था और वर्तमान में एक जिम में काम कर रहा है. उसने पिछले शनिवार को महजूज ड्रा के 84वें ड्रॉ में जीत हासिल की है और करोड़पति बन गया है. उसने बताया कि गुरुवार को ही अपनी लंबे समय की ब्रिटिश प्रेमिका से शादी कर ली और आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महज़ूज़ से चेक प्राप्त किया है.
इतनी बड़ी रकम सुनकर उड़ गए थे होश
रीस जो काली शर्ट और जींस पहने हुए शांत दिखाई दे रहा था, जब वह पत्रकारों से मिला तो बताया"मैं कल ही अपनी शादी से आया था," लेकिन उसके बाद का तो एक अलग सा ही दृश्य रहा. जब मुझे पता चला कि मैं ड्रॉ जीत गया हूं. "महज़ूज़ से मुझे एक कंफर्मेशन ईमेल (E Mail) प्राप्त हुआ. उसके बाद तो मैं एक मिनट से अधिक समय तक बैठा रहा और मुझे लग रहा था कि मैं बर्फ की तरह जम गया हूं.
फिर मैं अपनी प्रेमिका, जो अब मेरी पत्नी है, उसक पास दौड़ा, उसे अपना फोन दिया. वह तो देखकर ही खुशी के मारे फूट-फूट कर रोने लगी. मैं उस रात सो नहीं पाया था. हमने अपने माता-पिता को बुलाया. हमारे लिए यह सब एक सपने की तरह था. हम ये सोच रहे थे कि क्या हम ऐसे जीवन जीने के लिए तैयार हैं.”
आलीशान बंगला-गाड़ी होगी
रीस ने कहा कि मैं जीत गया हूं और अपनी इस जीत से बहुत खुश हूं, मैं इसे लेकर एक वित्तीय सलाहकार की मदद लूंगा, क्योंकि ये रकम बड़ी है. उसने कहा: "हम दुबई में ही रहेंगे. हम यहां और यूनाइटेड किंगडम में एक संपत्ति खरीदेंगे और मैं अपनी पत्नी को एक नई कार गिफ्ट करूंगा. लेकिन मैं जिम में काम करना जारी रखूंगा."
सबसे कम उम्र के करोड़पति विजेता बने रीस
महज़ूज़ के संचालक, इविंग्स के सीईओ फरीद सामजी ने कहा कि रीस 25वें महज़ूज़ करोड़पति हैं और 10 मिलियन डॉलर के सबसे कम उम्र के विजेता भी. रीस की जीत एक हफ्ते बाद हुई है, जब अजमान में रहने वाले एक भारतीय इंजीनियर ने वही पुरस्कार राशि जीती है. उन्होंने बताया कि छह अन्य प्रवासियों ने भी 10 मिलियन दिरहम जीते हैं, जिनमें तीन भारतीय, एक फिलिपिनो, एक तुर्की प्रवासी और एक फ्रांसीसी-ट्यूनीशियाई नागरिक शामिल हैं. अब तक के सबसे बड़े महजूज विजेता पाकिस्तान के जुनैद राणा हैं. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में 50 मिलियन दिरहम का बड़ा पुरस्कार जीता था. भव्य पुरस्कार जीता था।
ऐसे हो सकते हैं शामिल
खलीज टाइम (Khaleej Times) के मुताबिक महज़ूज़ लकी ड्रॉ में शामिल होने के लिए www.mahzooz.ae पर रजिस्टर करना होगा और यहां से 35 दिरहम लगभग 750 रुपए में पानी की बोतल खरीदनी होगी.
एक बोतल खरीदने पर ग्रैंड ड्रा (Grand Draw)और दूसरी बोतल खरीदने पर राफेल ड्रा में एंट्री होगी जो जीतने के मौके को बढ़ाता है.
टॉप प्राइज 1 करोड़ दिरहम (Dirham) और दूसरा प्राइज 10 लाख दिरहम है।
महज़ूज़ ने यह भी घोषणा की कि 30 जुलाई को होने वाले गोल्डन समर ड्रॉ (Golden Summer Draw)के दौरान एक भाग्यशाली प्रतिभागी 1 किग्रा सोना (1Kg Gold) जीत सकता है.
ये भी पढ़ें:
Pakistani Rupee: डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया भी धाराशायी, आज 222 के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा