नई दिल्ली: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक व्हाट्सएप मैसेज अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को भेजा और जेफ का फोन हैक हो गया. इस मामले को जमाल खशोगी हत्याकांड से जोड़ कर देखा जा रहा है. दरअसल जेफ वाशिंग्टन पोस्ट अखबार के भी मालिक हैं और खशोगी इसी अखबार से जुड़े हुए थे.


प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जेफ को व्हाट्सएप पर एक वीडियो मैसेज भेजा था और उनके फोन को हैक कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेफ के डेटा को कॉपी कर लिया गया और उन्हें पता तक नहीं चला. माना जा रहा है कि इस काम के लिए पेगेसिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया था.


10 साल से खरीद रहा था लॉटरी का टिकट, अब जीता 39 लाख रुपये और शानदार कार


दूसरी ओर सउदी अरब ने इन खबरों को नकार दिया है और जांच की बात कही है.





दरअसल ये मामला 2018 का है जब कथिततौर पर प्रिंस सलमान ने जेफ को वीडियो मैसेज भेजे थे. इन मैसेज ने जेफ के फोन को हैक कर लिया और सभी जानकारियां चोरी कर लीं. हालांकि ये साफ नहीं है कि जो जानकारियां चोरी की गई हैं वो कितनी महत्वपूर्ण थीं.


व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी- आने ही वाला है डार्क मोड फीचर, बीटा वर्जन आया सामने


इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक जेफ बेजोस या प्रिंस सलमान की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. सउदी ने दावे को नकार दिया है वहीं अमेजन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.


खशोगी की हत्या से इस वारदात के तारों को जोड़ कर देखा जा रहा है लेकिन ये साफ नहीं है कि जो जानकारी जेफ के फोन के हासिल की गई उसमें क्या था और खशोगी की हत्या से किस तरह जुड़ा था.


गौरतलब है कि व्हाट्सएप सिक्योरिटी को लेकर दुनिया भर में चिंताएं देखी जा रही हैं. पिछले दिनों भारत में भी व्हाट्सएप हैकिंग के मामले सामने आए थे जिनमें इजरायली सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल किया गया था.