Jeff Bezos On Tornado: अमेरिका में कुदरत ने कहर बरपाया है. अमेरिका के छह राज्यों में तूफान की वजह से भीषण तबाही हुई. तूफान की चपेट में अमेजन का गोदाम भी आ गया. भीषण टॉरनेडो (Tornado) की वजह से अमेजन के गोदाम की छत टूट गई जिसमें 6 कर्मचारियों की मौत हो गई. अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है. अमेरिका में तूफान की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 


तूफान से अमेजन के 6 कर्मचारियों की भी मौत


अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस ने तूफान की वजह से हुए हादसे को लेकर शोक जताते हुए कहा कि एडवर्ड्सविले से खबर बेहद ही दुखद है. हम अपने साथियों को खोने से काफी दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों और परिजनों के साथ है. अमेजन के प्रमुख ने कहा कि शनिवार को उनका दिल टूट गया जब अमेरिकी राज्य इलिनोइस में एक अमेजन गोदाम में तूफान की चपेट में आने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.






गोदाम ढहने से फंस गए थे अमेजन के कर्मचारी


माना जा रहा है कि क्रिसमस से पहले रात की पाली में काम करने वाले अमेजन के 100 कर्मचारी गोदाम के ढहने की वजह से फंस गए थे. जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. शनिवार को, एडवर्ड्सविले के अग्निशमन प्रमुख जेम्स व्हाइटफोर्ड ने बताया था कि ज्यातार लोगों को इस इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि कम से कम छह लोगों की इस हादसे में जान चली गई.


राष्ट्रपति जो बाइडेन भीषण त्रासदी बताया


अमेरिका के पांच राज्यों में रातों-रात दर्जनों विनाशकारी बवंडर (Tornadoes ) में 100 लोगों की जान चली गई. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ये इतिहास में सबसे बड़े तूफान में से एक है. ये एक त्रासदी है. केंटकी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने राज्य के इतिहास का सबसे भीषण तूफान बताया है. फिलहाल केंटकी में आपातकाल की घोषणा की गई है. कई जगहों पर राहत और बचाव का काम अभी भी जारी है.


Omicron Variant: ओमिक्रोन टेस्टिंग के लिए ICMR के वैज्ञानिकों ने बनाई RT-PCR किट, 2 घंटे में आएगा रिजल्ट


US Tornadoes: अमेरिका पर कुदरत का कहर, चक्रवातों के झुंड ने राज्यों में की बर्बादी, 100 से ज्यादा लोगों की मौत