क्या रिश्ते सुधारने का है मूड? तनाव के बीच अगले महीने चीन का दौरा करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री
Antony Blinken की यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि यह नवंबर 2022 में हुई शी जिनपिंग और बाइडेन की मुलाकात का फॉलोअप है, जब बाइडेन ने तनाव की स्थिति के समय भी बातचीत जारी रखने का संकल्प लिया था.
![क्या रिश्ते सुधारने का है मूड? तनाव के बीच अगले महीने चीन का दौरा करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री ameria china ties US state secretary antony blinken china visit in february क्या रिश्ते सुधारने का है मूड? तनाव के बीच अगले महीने चीन का दौरा करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/7ada33128cf4001ada53bbf3114a40fc1673922821152539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US State Secretary Blinken China Visit: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) फरवरी महीने की शुरुआत में चीन का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान वह चीनी विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang) से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध, चीन के परमाणु हथियार और चीन में अमेरिकी नागरिकों को शामिल किए जाने के मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है. माना जा रहा है कि ब्लिंकन 5-6 फरवरी को चीन का दौरा कर सकते हैं.
ब्लिंकन बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री किन गैंग के साथ मुलाकात करेंगे. इससे पहले किन गैंग के चीनी विदेश मंत्री बनने पर भी दोनों की बीच फोन पर बातचीत हुई थी. तब ब्लिंकन ने कहा था कि अपना पदभार संभालने के बाद किन जल्द ही अमेरिका का दौरा करने वाले हैं. हालांकि, उनसे पहले अब खुद ब्लिंकन चीन दौरे पर होंगे.
जो बाइडेन के वादे को पूरा करने जा रहे हैं ब्लिंकन!
दरअसल, यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि यह नवंबर में शी जिनपिंग और राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात का फॉलोअप है, जब बाइडेन ने चीन के साथ तनाव बिगड़ने के समय बातचीत के लिए हमेशा तैयार करने का संकल्प लिया था. हालांकि, दोनों देशों की तरफ से अभी इसे लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
चीन-अमेरिका के बीच कैसी है स्थिति?
दरअसल, हाल ही में अमेरिका ने चीन और भारत के बीच हुए सीमा विवाद पर टिप्पणी की थी. अमेरिका ने कहा था कि सीमा विवाद को लेकर चीन अच्छे कदम नहीं उठा रहा है. इस पर चीन की तरफ से भी तीखा पलटवार किया गया. चीन ने कहा कि एलएसी पर तनाव दो देशों का मामला है. इस पर किसी तीसरे देश को दखल देने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)