California Man Arrested : एक सरकारी बिल्डिंग में सामूहिक गोलीबारी की योजना बनाने के आरोप में अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले एक 20 साल के लड़के एलेक्जेंडर पैफेंडोर्फ को हिरासत में लिया गया है. इस योजना में एक 15 साल की लड़की नैटली समांथा रूपनाउ भी एलेक्जेंडर का साथ दे रही थी. जिसके मैडिसन, विस्कॉन्सिन में अबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में एक घातक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. नैटली के इस हमले में स्कूल में एक किशोर छात्र और एक शिक्षक की जान चली गई.


CBS 8 की ओर से प्राप्त किए गए एक गन वायलेंस रिस्ट्रेनिंग ऑर्डर में यह बात सामने आई है कि 20 साल का एलेक्जेंडर पैफेंडोर्फ कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड का रहने वाला है, जिसमें रुपनाउ के साथ मिलकर एक सरकारी बिल्डिंग में हमला करने को लेकर मैसेज का लेन-देन किया था, जब वो स्कूल में गोलीबारी कर रही थी.


कौन है एलेक्जेंडर पैफेनडोर्फ?


एलेंक्जेंडर पैफेंडोर्फ के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि उसने एफबीआई के सामने अपने और नैटली रुपनाऊ के साथ अपने संबंधों के बारे मे खुलासा किया है.


कार्ल्सबैड पुलिस विभाग की ओर से प्राप्त किए गए दो पन्नों के इमरजेंसी रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर से मिली जानकारी के मुताबिक, "एफबीआई के पूछताछ के दौरान, पैफेंडोर्फ ने एफबीआई एजेंट्स के सामने इस बात को स्वीकार किया कि उसने रुपनाउ को बताया था कि वह खुद को विस्फोटक और एक बंदूक से लैस करेगा और वह एक सरकारी बिल्डिंग को निशाना बनाएगा."


हालांकि लोक आदेश में इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि पैफेंडोर्फ ने किस सरकारी बिल्डिंग को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. इसके अलावा एलेक्जेंडर और रुपनाऊ के बीच हुई बातचीत को भी अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.


 मंगलवार को रात को जज ने दी थी आदेश को मंजूरी


रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार (17 दिसंबर) की रात को एक सैन डिएगो सुपीरियर कोर्ट के जज ने कैलिफोर्निया के रेड फ्लैग गन लॉ के तहत आदेश को मंजूरी दी थी. इसमें पैफेंडोर्फ को 48 घंटे या उससे कम समय में सभी हथियार और गोला-बारूद को पुलिस को सौंपने का आदेश दिया. एलेक्जेंडर के पड़ोसी एलेक्स गैलेगोस ने CBS 8 को बताया, पैफेंडोर्फ के घर से पुलिस ने एक बंदुक का एक बड़ा बॉक्स लेकर गई है.


वहीं, रुपनाउ के स्कूल में किए गए हमले में एक 14 साल की फ्रेशमैन रूबी वर्गारा और 42 साल की सब्स्टिट्यूट टीचर एरिन वेस्ट शिकार हुई. इसके अलावा छह अन्य लोग भी घायल हुए थे.


यह भी पढे़ंः अमेरिका में भारतीय पा रहे सबसे ज्यादा सैलरी! एच1बी वीजा के आवेदकों की रिपोर्ट से हुआ खुलासा