अमेरिका: मेडिकल वर्ल्ड में नया करिश्मा, ट्रांस्पलांट ने बदल दी 22 साल के युवक की जिंदगी
अमेरिका के न्यू जर्सी निवासी शख्स को दुनिया का पहला सफल डबल हैंड और चेहरा ट्रांस्पलांट मिला है. ऑपरेशन को करने में डॉक्टरों की टीम को 23 घंटे लगे. बेहद चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन के लिए 96 स्वास्थ्यकर्मियों की मदद ली गई. सफल ट्रांस्पलांट के बाद मरीज का कहना है कि अंधेरे के बाद उजाला होता है.
वाशिंगटन: कामयाब ट्रांस्पलांट के बाद 22 वर्षीय न्यू जर्सी निवासी को सामान्य जिंदगी बिताने का दूसरा मौका मिल गया है. डॉक्टरों ने बताया कि चेहरा और डबल हैंड ट्रांस्पलांट के बाद जो जिमो दुनिया का पहला शख्स बन गया है. बुधवार को मेडिकल टीम ने इस बात की जानकारी दी. जो जिमो नामी शख्स को कार दुर्घटना में भीषण चोट लगी थी.
चेहरा और डबल हैंड का सफल ट्रांसप्लांट
2018 में नाइट शिफ्ट से घर वापसी पर कार चलाते वक्त उसे नींद लग गई, जिससे उसकी कार पलट गई और फिर विस्फोट हो गया. इस घटना में उसका शरीर 80 फीसद से ज्यादा झुलस गया. गनीमत ये रही कि राहगीरों ने उसे जीवित निकाला, मगर उसके चेहरे और हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए. कार की दुर्घटना इतनी भयानक थी कि उसके होंठ और पलक को भी नुकसान पहुंचा, जिससे उसका सामान्य जिंदगी बिताना और देखने की क्षमता पर प्रभाव पड़ा.
Plastic surgeon Dr. Eduardo D. Rodriguez—in collaboration with a team of over 140 staff—performed the world’s first successful face & double hand #transplant on Joe DiMeo, a 22-year-old man who suffered burns to 80% of his body after a car accident. More: https://t.co/TvikMhxPiU pic.twitter.com/RP27CIs6tj
— NYU Langone Health (@nyulangone) February 3, 2021
न्यू जर्सी निवासी बना दुनिया का पहला शख्स
इलाज के लिए उसे बर्न यूनिट में चार महीने तक रखा गया, जहां उसे कई टांके लगाए गए और खून चढ़ा गया और ढाई महीने तक उसे चिकित्सकीय रूप से प्रेरित कोमा में रखा गया. डॉक्टरों ने उसकी जोखिम भरी सर्जरी 12 अगस्त 2020 को अंजाम दिया और टीम को सर्जरी की प्रक्रिया पूरा करने में करीब 23 घंटे लगे. चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन के लिए 96 स्वास्थ्यकर्मियों की मदद ली गई. सर्जरी की सफलता के बाद डिमो ने बताया कि जिंदगी का उसे दूसरा मौका मिला है और ये उम्मीद का संदेश है. मीडिया को उसने बताया, "अंधेरे के बाद हमेशा रोशनी रोशनी होती है, इसलिए उम्मीद कभी मत छोड़ो." डॉक्टरों ने भी मरीज के बुलंद हौसले की सराहना की है.
कोरोना से बचाने के साथ साथ वायरस ट्रांसमिशन भी रोकती है ऑक्सफोर्ड वैक्सीन, नई स्टडी में खुलासा
UK Corona Update: पिछले 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 1 हजार लोगों की मौत