(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिका: 6 महीने के बच्चे ने नदी में वॉटर स्कीइंग कर बनाया रिकॉर्ड, वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो को बच्चे के माता-पिता, केसी और मिंडी हम्फ्रीज़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को 13 सितंबर को शेयर किया गया था, इस पर अबतक लाखों व्यूज और कमेंट्स आ चुके हैं.
अमेरिका: अमेरिका के उटाह के रहने वाले 6 महीने के एक बच्चे का वाटर स्कीइंग करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम (@richcaseyhumpherys) पर बच्चे के माता-पिता के द्वारा अपलोड किए गए वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह विश्व रिकॉर्ड है. सबसे कम उम्र में स्कीइंग करने का विश्व रिकॉर्ड. हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है.⠀
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बोट में लगी सेफ्टी आयरन रॉड्स को मजबूती से पकड़ा हुआ है. बच्चे ने लाइफ जैकेट भी पहनी हुई है. दूसरी बोट पर बच्चे के पिता भी हैं जो उसका ध्यान रख रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए माता-पिता ने कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने छठे बर्थडे पर वॉटर स्कीइंग करने गया. यह बहुत बड़ा काम है, क्योंकि मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.'
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि वॉटर स्कीइंग करने के लिए उसकी उम्र बहुत कम है तो कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे को पूरी सुरक्षा के साथ नदी में उतारा गया है.
बिहार: DGP पद छोड़ने वाले गुप्तेश्वर पांडेय इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, आज होंगे लोगों से मुखातिब भारत ने स्वदेशी हाई-स्पीड टार्गेट ड्रोन 'अभ्यास' का किया सफल परीक्षण