India Strength: अमेरिका ने कबूल की भारत की ताकत, चीन को लेकर संसद में कह दी बड़ी बात
India Strength: अमेरिका के शीर्ष खुफिया अधिकारी ने अमेरिकी संसद में भारत की ताकत का बखान किया है. अधिकारी ने कहा कि भारत की सेना चीन से मुकाबला करने के लिए सक्षम है.
![India Strength: अमेरिका ने कबूल की भारत की ताकत, चीन को लेकर संसद में कह दी बड़ी बात America accepted India strength said Indian Army is capable of competing with China India Strength: अमेरिका ने कबूल की भारत की ताकत, चीन को लेकर संसद में कह दी बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/05fbc71fd9688de5efddee1dd043cb571713255156535945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Strength: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत लगातार दुनिया में अपनी धमक जमा रहा है, इस बात को अब अमेरिका ने भी कबूल कर ली है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के शीर्ष खुफिया अधिकारी ने संसद को बताया कि भारतीय फौज लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है. भारत चीन को पछाड़ने में लगा है और रूसी रक्षा उपरकरणों से निर्भरता कम कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय फौज लगातार आधुनिक हो रही है.
चीन से मुकाबला करने को लेकर अमेरिका की संसद में चल रही बैठक के दौरान अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जेफरी क्रूस बोल रहे थे. इस दौरान सदन में उन्होंने सशस्त्र सेवा समिति और खुफिया उप समिति के सदस्यों से भारत को लेकर कई बातें कही. उन्होंने कहा, भारत पिछले साल जी-20 शिखर सम्मेलन की अगुवाई कर खुद को वैश्विक अुगआ के रूप में प्रदर्शित किया है. उन्होंने कहा भारत ने पूरे हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की गतिविधियों का मुकाबला कर खुद को सक्षम साबित किया है.
अपनी सेना को आधुनिक कर रहा भारत- अमेरिका
जनरल जेफरी क्रूस ने कहा कि भारत ने अपने प्रशिक्षण विक्री और प्रशिक्षण के माध्यम से फिलीपीन जैसे दक्षिण चीन सागर दावेदारों के साथ उन्नत साझेदारी की है. अमेरिका, फ्रांस, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने सहयोग को और मजबूत किया है. जनरल जेफरी क्रूस ने कहा कि साल 2023 में भारत ने चीनी सेना से मुकाबला करने के लिए और रूसी रक्षा उपकरणों से निर्भरता कम करने के लिए अपनी सेना को आधुनिक बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं.
भारत बना रहा स्वदेशी जहाज
अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख अधिकारी ने कहा कि भारत ने स्वदेशी विमान वाहक पोत का समुद्र में परीक्षण किया है. इसके अलावा प्रमुख रक्षा प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण को लेकर कई पश्चिमी देशों के साथ बातचीत की है.
यह भी पढ़ेंः जिस इजराइली जहाज को ईरान ने जब्त उसमें सवार 17 भारतीयों में 1 महिला भी, पहले नहीं थी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)