सीरियल ब्लास्ट के बाद श्रीलंका जाने वाले अपने नागरिकों को अमेरिका ने जारी की चेतावनी
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमलों के बाद इस देश की यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है. श्रीलंका में रविवार को नौ आत्मघाती हमलावरों ने तीन गिरजाघरों और तीन लग्जरी होटलों पर सिलसिलेवार बम धमाके किए जिसमें 253 लोगों की मौत हो गई.
वॉशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमलों के बाद इस देश की यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है. इसमें श्रीलंका जाने वाले अमेरिकी लोगों से अपने यात्रा प्लॉन पर पुनर्विचार करने की अपील की गई है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी यात्रा परामर्श में यात्रा खतरे का स्तर बढ़ा कर तीन कर दिया है.
मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘आतंकवादी संगठन श्रीलंका में हमले की योजना लगातार बना रहे हैं. आतंकवादी बिना किसी चेतावनी या हल्की चेतावनी के हमला कर सकते हैं और पर्यटक स्थलों, यातायात ठिकानों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सरकारी संस्थानों, होटलों, क्लबों, रेस्त्रां, प्रार्थना स्थलों, पार्कों, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शिक्षण संस्थानों, हवाई अड्डों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं.
इसमें कहा गया है कि सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर अमेरिकी सरकार की श्रीलंका में अमेरिकी नागरिकों को आपात सेवाएं मुहैया कराने की क्षमताएं हैं. इस बीच एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर वैरे ने कहा कि जांच में सहयोग के लिए उन्होंने अधिकारियों के एक दल को श्रीलंका भेजा है. निदेशक ने फॉरेन रिलेशन्स थिंक टैंक की परिषद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘एफबीआई ने जांच में सहयोग और वहां के हमारे सहयोगियों के साथ काम करने के लिए कर्मियों को भेजा है. ’’
बता दें कि श्रीलंका में रविवार को नौ आत्मघाती हमलावरों ने तीन गिरजाघरों और तीन लग्जरी होटलों पर सिलसिलेवार बम धमाके किए जिसमें 253 लोगों की मौत हो गई. इस्लामिक स्टेट ने हमलों की जिम्मेदारी ली है लेकिन सरकार ने हमलों के लिए स्थानीय इस्लामिक चरमपंथी समूह एनटीजे को जिम्मेदार ठहराया है. यह भी पढ़ें- श्रीलंका बम ब्लास्ट: रक्षा सचिव के बाद अब पुलिस प्रमुख ने दिया इस्तीफा, हमलों में 253 की मौत उर्मिला मातोंडकर पर उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस की नैया पार लगाने की चुनौती INS विक्रमादित्य में आग लगने से लेफ्टिनेंट डीएस चौहान की मौत, पिछले महीने ही हुई थी शादी Lok Sabha Election 2019: बीजेपी ने केजरीवाल पर 2013 में तीन पहचान पत्र रखने का लगाया आरोपदेखें वीडियो-