नई दिल्ली: अमेरिका और ईरान के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है. एक एयरस्ट्राइक में अमेरिका ने ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था जिसके बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मौत के घाट उतारने के बाद ईरान ने भी अमेरिका को धमकी दी है. हमले के कुछ घंटे के बाद ही स्थिति को देखते हुए और ईरान की धमकी के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुंरत बगदाद छोड़कर चले जाने को कहा है.


अमेरिका और ईरान के बीच स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद दुनिया के अन्य देश भी चौकन्ने हो गए हैं. भारत भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.


अमेरिका ने ईरान पर ये कार्रवाई इराक -ईरान बॉर्डर स्थित बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास की थी. ईरान ने इसे हमला मानते हुए बदला लेने की धमकी दी है. जिसके बाद अमेरिका ने बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास से अपने सभी नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने के लिए कहा है. अमेरिका की इस कार्रवाई से बुरी तरह से तिलमिलाए ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने ट्वीट कर अमेरिका को चेतावनी दी है. जिसे अमेरिका ने बेहद गंभीरता से लिया है.


अमेरिका की तरफ से शुक्रवार दोपहर को एक प्रेस रिलीज़ जारी की गई, इसमें यहां आसपास मौजूद सभी अमेरिकी नागरिकों से वापस अमेरिका लौटने के लिए कहा गया है. इस प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि सभी नागरिक तुरंत यहां से निकलें, फिर चाहें वो अमेरिका लौटना हो या किसी और देश जाना हो.


अमेरिका की यह एयरस्ट्राइक तब हुई जब जनरल कासिम सुलेमानी अपने काफिले के साथ बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास से गुजर रहे थे. तभी ड्रोन से गाड़ियों पर हमला बोल दिया गया. इस हमले में किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला. यह एयरस्ट्राइक बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास की गई.


सोशल मीडिया पर तीसरे विश्वयुद्ध से जुड़े हेशटैग छाए
इस हमले के बाद पूरी दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जाने लगी हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी खबरें तेजी से ट्रेंड कर रही हैं. ट्विटर पर इस घटना और तीसरे विश्वयुद्ध से जुड़े हैशटैग टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं.